featured देश

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, भूपेश बघेल होंगे सीएम

BHUPesh patel छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, भूपेश बघेल होंगे सीएम

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने काफी विचार विमर्श के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम का ऐलान कर दिया है। आखिरकार भूपेश बघेल को कमान सौंपी है। रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पर्यवेक्षक बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने भूपेश बघेल ने नाम का औपचारिक एलान करेंगे।

BHUPesh patel छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, भूपेश बघेल होंगे सीएम

भूपेश बघेल के नाम का एलान

कांग्रेस विधायक दल ने भूपेश बघेल को सदन का नेता चुना है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हैं। 14 दिसंबर से चल रहे कयासों पर विराम लग गया है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद भूपेश बघेल के नाम का एलान किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का सबसे ज्यादा श्रेय बघेल को दिया गया।

कांग्रेस को प्रचंड जीत

बघेल ने नगरीय निकाय से लेकर विधानसभा चुनाव तक जिस तरह रणनीति बनाने का काम किया उसका फायदा कांग्रेस को प्रचंड जीत के रूप में मिला। भूपेश बघेल ने प्रदेश में संगठन के मजबूत करने का काम किया है। इसके साथ ही वे पिछले समुदाय से आते हैं।

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में अशोक गहलोत के नाम पर कांग्रेस के सीएम पर अंतिम मुहर

17 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

17 दिसंबर को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना तय है। खबरों के मुताबिक ताम्रध्वज साहू का नाम लगभग तय हो चुका था। लेकिन भूपेश बघेल का नाम मुख्यमंत्री पद के तीनों दावेदारों को दरकिनार करता हुआ सबसे आगे आ गया। वहीं 17 दिंसबर को शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने सभी विपक्षी पार्टियों को बुलाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इसके बाद महागठबंधन में क्या गुल खिलता है।

Related posts

वीरप्पा मोइली जाति जनगणना करेंगे अध्यक्षता, पढ़ें विस्तार से

Nitin Gupta

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, जानिए क्या है पूरा प्लान

Shailendra Singh

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता ठहराये गये दोषी

Srishti vishwakarma