featured यूपी

Prayagraj: मंडलायुक्त ने ट्रैफिक और पार्किंग के लिए खींचा खाका, ये हो रही तैयारी

प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हुई बैठक

प्रयागराज: प्रयागराज में ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने के लिए मंडलायुक्त ने गांधी सभागार में एक बैठक की। इस बैठक में मण्डलायुक्त ने शहर के ट्रैफिक एवं पार्किंग के विषय में विजन डाॅक्यूमेंट एवं एक्शन प्लान बनाये जाने के लिए चयनित विशेषज्ञ संस्था यूएमटीसी के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बंध में बैठक की।

25 सड़कों के लिए तैयार हुआ ड्राफ्ट

इस बैठक में यूएमटीसी के द्वारा शहर की यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए निर्धारित क्षेत्र में पड रहे 25 सड़कों का अध्ययन करके एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इस ड्राफ्ट को पाॅवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से रविवार को प्रस्तुत किया गया।

सड़को को तीन जोन में बांटकर होगा निर्माण

यूएमटीसी के अध्ययन क्षेत्र में पड़ने वाली 25 सड़कों को ए, बी, सी श्रेणी में वर्गीकृत करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। संस्था के द्वारा बताया गया कि ए कैटेगरी के अन्तर्गत प्रयागराज स्मार्ट सिटी योजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत कुल 8 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है।

कई रोड पर तेजी से चल रहा है काम

इसमें लोहिया रोड, क्लाइव रोड, स्ट्रैची रोड, कूपर रोड, ताशकंद रोड, तेज बहादुर सपू्र रोड, शोभनाथ सिंह रोड पर कार्य प्रगति पर है। संस्था के द्वारा यह भी बताया गया कि 6 सड़कों के लिए डीपीआर प्राधिकरण को प्रस्तुत कर दिया गया है जिसकी स्वीकृत टेक्निकल कमेटी से होनी है जिसमें एमजी रोड पार्ट-2, न्यायविद्य हनुमान मंदिर चौराहा, पत्रिका रोड, सरोजनी नायडू रोड, कटरा रोड पार्ट-1 तथा कमला नेहरू रोड़ पार्ट-2 पर कार्य किये जायेंगे।

महाकुंभ-2025 के लिए हो रही तैयारी 

बैठक में यह भी बताया गया कि महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत भी कार्यों को प्रस्तावित किया गया है। संस्था के द्वारा बताया गया कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत 5 सड़कों को विकसित किये जाने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके अन्तर्गत थार्नहिल रोड पार्ट-1, थार्नहिल रोड पार्ट-2, न्यायमार्ग ए, न्याय मार्ग-बी, पीडी टण्डन रोड पार्ट-1 पर कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

समय पर बनेंगी गुणवत्तापूर्ण सड़कें

बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता पूर्वक समयसीमा के अन्तर्गत कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त के द्वारा यह भी निर्देशित गया है कि सभी सड़कों पर विभिन्न सर्विसेज हेतु मल्टी यूटीलिटी डक्ट/केबिल का प्रावधान अनिवार्य रूप से किया जाये जिससे कि भविष्य में रोड कटिंग की सम्भावना न रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन सड़कों पर कार्य किया जाना हो, उन सड़कों की चौड़ाई और लम्बाई सुनिश्चित कर लिये जाने के बाद ही कार्य को शुरू किया जाये। इस अवसर पर पीडीए के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल तथा अन्य सम्बंधित अधिकारियों के अलावा कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: मंगलवार को बदलेगी इन राशियों की किस्मत, जानें आपके लिए क्या है खास

Rahul

राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ पोस्ट की तस्वीर, साथ लिखी ये बात

Rani Naqvi

2022 में सीएम आवास में छिड़का जाएगा गंगाजल: अखिलेश

kumari ashu