Breaking News featured यूपी

UP: एक दिन में रिकॉर्ड 30,596 नए केस, 129 कोरोना संक्रमितों की मौत

UP: एक दिन में रिकॉर्ड 30,596 नए केस, 129 कोरोना संक्रमितों की मौत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। रविवार को आई कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 30,596 नए संक्रमित मिले हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 129 लोगों की मौत हुई है। सरकार के नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी राज्‍य में बीते 24 घंटे 30,596 नए केस सामने आए हैं।

यूपी में दो लाख के करीब कोरोना एक्टिव केस

प्रदेश में एक दिन में 30 हजार से ज्‍यादा नए केस मिलने का रिकॉर्ड है। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस 1,91,457 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,36,492 सैंपल की जांच की गई, जिससे टेस्‍ट की संख्‍या 3,82,66,474 हो गई है।

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5,551 नए केस मिले और 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रयागराज में 24 घंटे में 1711 नए केस और 15 लोगों की मौत, कानपुर में 24 घंटे में 1839 नए मामले और आठ लोगों की मौत, वाराणसी में 24 घंटे में 2011 नए केस और 10 लोगों की मौत हुई।

नोएडा में मिले 700 नए केस

इसके अलावा झांसी में 24 घंटे में 954 नए कोरोना केस और दो लोगों की मौत, आगरा में 24 घंटे में 440 नए कोरोना केस और तीन मरीजों की मौत, नोएडा में 24 घंटे में 700 नए केस और तीन मरीजों की मौत हुई है।

Related posts

ठंडी की वजह से मध्य प्रदेश का टूटा रिकाॅर्ड, जबलपुर में दर्ज की गई सबसे सर्द रात

Rahul

दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी

Rahul

सीमा पर पेट्रोलिंग करते भारतीय सैनिकों को चीन ने रोका, गर्माया मामला..

Mamta Gautam