featured खेल

दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी

anu rani दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी

भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़े

 

गाजियाबाद में 26 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश जारी

अन्नु ने अमेरिका में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर जेवलिन थ्रो कर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। अन्नु का पहला थ्रो फाउल रहा। दूसरे प्रयास में वह 55.35 मीटर तक थ्रो कर पाई थीं। फिर आखिरी प्रयास में उन्होंने 59.60 मीटर थ्रो कर फाइनल में अपना जगह पक्का किया।

 

अन्नु 59.60 मीटर थ्रो के साथ ग्रुप बी क्वॉलिफिकेशन में वह पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि दोनों ग्रुप में वह आठवें स्थान पर रहीं। अन्नु का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर रहा है। हालांकि, वह क्वॉलिफकेशन राउंड में 60 मीटर तक भी नहीं फेंक पाई। अन्नु के पास शनिवार को फाइनल में अपने प्रदर्शन में सुधार कर मेडल जीतने का मौका है।

anu rani दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी

आपको बता दें कि अन्नू रानी ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वॉलिफिकेशन राउंड में आठवें नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन वह पदक से चूक गई थीं।

Annu Rani दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी

Related posts

राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

rituraj

सीएम रावत ने 3 दिवसीय नेशनल क्याकिंग/क्नोयिंग प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भाग लिया

Rani Naqvi

स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

Srishti vishwakarma