featured देश यूपी राज्य

कैराना के स्थानीय लोगों का आरोप- ‘बिजली काटकर हार की खीझ निकाल रही है बीजेपी’

yogi interview june26 1 647 061517083749 1 कैराना के स्थानीय लोगों का आरोप- ‘बिजली काटकर हार की खीझ निकाल रही है बीजेपी’

कैराना : यूपी के शामली में स्थानीय लोगों ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाएं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद से क्षेत्र में बिजली की अधाधुंध कटौती हो रही है।

yogi interview june26 1 647 061517083749 कैराना के स्थानीय लोगों का आरोप- ‘बिजली काटकर हार की खीझ निकाल रही है बीजेपी’

हार की खीझ निकाल रही है बीजेपी!

स्थानीय लोगों का दावा है कि बीजेपी कैराना में हुई हार का बदला निकाल रही है। लोगों का दावा यह भी है कि, उपचुनाव से पहले 20 घंटे बिजली आती थी, लेकिन बीजेपी की हार के बाद 12 घंटे ही बिजली मिल रही है। व्यापारियों का कहना है कि बिजली कम आने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

चिलचिलाती गर्मी से बढ़ी परेशानी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गांवों में भी बिजली सुधार का दावा कर रही है। लेकिन बिजली में सुधार नहीं बल्कि ज्यादा बिजली कटौती बढ़ गई है। कैराना के लोगों का आरोप है कि पावर कट की वजह से चिलचिलाती गर्मी में सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है। एक घंटे में औसतन 3 बार कट लग रहा है।

कैराना में बीजेपी को मिली थी हार

आपको बता दें कि कैराना लोकसभा उप-चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को कैराना की सीट गंवानी पड़ी था। 31 मई को घोषित हुए नतीजे में शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह को हराया था।

रालोद उम्मीदवार तबस्सुम को समाजवादी पार्टी कांग्रेस, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, वामदलों का समर्थन प्राप्त था। मृगांका के पिता हुकुम सिंह की मौत के बाद कैराना में 28 मई को चुनाव हुआ था।

 

 

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति बने ‘डोनाल्ड ट्रंप’ फायदे में है भारत

Rahul srivastava

राजस्थान को उसके घर में मिली करारी हार, कोलकाता ने सात विकेट से हराया

lucknow bureua

पाकिस्तान से होगी इमरान खान की छुट्टी, पीएम की कुर्सी से धोएंगे हाथ..

Mamta Gautam