Breaking News featured देश

CBI के अपर निदेशक बने प्रवीण सिन्हा, जानें कौन है सीबीआई प्रमुख के दावेदार

WhatsApp Image 2021 02 04 at 1.55.38 PM CBI के अपर निदेशक बने प्रवीण सिन्हा, जानें कौन है सीबीआई प्रमुख के दावेदार

नई दिल्ली। सीबीआई के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का कार्याकाल खत्म हो गया है। जिसके चलते गुजरात कैडर के आईपीएस ऑफिसर और सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है। जिसके चलते प्रवीण सिन्हा तत्काल प्रभाव से ऋषि कुमार शुक्ला की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही प्रवीण सिन्हा के हाथों में सीबीआई की कमान उस वक्त तक रहेगी, जब तक हाई पावर कमेटी भारत की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी के अगले प्रमुख की नियुक्ति नहीं करती है।

सीबीआई प्रमुख के लिए शीर्ष दावेदार-

बता दें कि प्रवीण सिन्हा नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति या फिर अगले आदेश तक सीबीआई के कार्यवाहक निदेशक के तौर पर काम संभालेंगे। इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एक हाई लेवल कमेटी जल्द ही इस पर फैसला करेगी और तब तक देश की टॉप जांच एजेंसी में एक एक्टिंग चीफ होगा। इसके साथ ही इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं। इसके साथ ही बता दें कि अगले सीबीआई प्रमुख के लिए शीर्ष दावेदार सुबोध कुमार जायसवाल, राकेश अस्थाना, वाई सी मोदी, एचसी अवस्थी और एसएस देसवाल हैं।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में दिखा उछला, सेंसेक्स 255 अंक बढ़ा, निफ्टी 18000 पार

Rahul

सतीश महाना होंगे यूपी विधानसभा अध्यक्ष, आठवीं बार बने हैं विधायक

Neetu Rajbhar

रामनवमी पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

Rani Naqvi