featured देश

बैकफुट पर प्रशांत भूषण, अपने विवादित ट्वीट पर मांगी माफी

prashant bhushan बैकफुट पर प्रशांत भूषण, अपने विवादित ट्वीट पर मांगी माफी

नई दिल्ली। भगवान श्री कृष्ण की तुलना रोमियो से करने को लेकर विवाद में फंसे सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण अब बैकफुट पर आते दिख रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी है। प्रशांत ने कहा है कि मुझे मुझे एहसास है कि इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं हैं, उन्होंने विवादित ट्वीट को हटा दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा था कि उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है।

prashant bhushan बैकफुट पर प्रशांत भूषण, अपने विवादित ट्वीट पर मांगी माफी

रविवार सुबह प्रशांत भूषण ने ट्विटर पर लिखा था कि भगवान श्रीकृष्ण तो गोपियों को छोड़ते थे, जबकि रोमियो ने एक ही लड़की से प्यार किया था। तो क्या योगी ‘एंटी कृष्ण स्क्वॉयड’ बनाने की हिम्मत करेंगे। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया में जमकर खिंचाई हुई और भाजपा की ओर से उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रशांत भूषण के एक ट्वीट ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि रोमियो सिर्फ एक लड़की से ही प्यार करता है लेकिन कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए फेमस थे, क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वो अपने मुस्तैद दस्ते का नाम एंटी कृष्ण रख सकें। इस ट्वीट के बाद कई स्थानों पर प्रशांत के पुतले फूंके गए।

Related posts

CM योगी ने VC के माध्यम से  पुलिस कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा की

sushil kumar

मराठा आंदोलन के दो साल पूरे होने पर महाराष्ट्र में आज बंद का एलान

rituraj

अब जल्द ही पश्चिम बंगाल ‘बांग्ला’ नाम से जाना जाएगा,विधानसभा से प्रस्ताव हुआ पारित

rituraj