featured देश

गुजरातः रील नहीं ये है रियल लाइफ लेडी सिंघम, बुर्का पहनकर की छापेमारी

lady singham गुजरातः रील नहीं ये है रियल लाइफ लेडी सिंघम, बुर्का पहनकर की छापेमारी

अहमदाबाद। एक लड़की बुर्के में आई और ड्रग्स स्मगलर को अपनी चालाकी से अपराधियों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस का ये अवतार हमने सिर्फ हिन्दी फिल्मों में ही देखा है जब वो वर्दी छोड़कर नए-नए गेटअप बदलकर अपराधियों को हिरासत में लेने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन असल जिंदगी में हमने शायद ही कोई ऐसा केस देखा होगा।

lady singham गुजरातः रील नहीं ये है रियल लाइफ लेडी सिंघम, बुर्का पहनकर की छापेमारी

लेकिन आज हम आपको हिन्दी फिल्मों की कहानी पर आधारित एक असल लेडी सिंघम के बारे में बताने जा रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में लेडी सिंघम के नाम से प्रख्यात मनजीत बनजारा ने बुर्का पहनकर जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 28 जुआरियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद महिला अधिकारी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।

शहर के पूर्वी जोन की एसीपी मनजीता बनजारा ने सोमवार को कहा कि इसनपुर के गरीब नवाज मस्जिद के पास कुख्यात शेर महमूद और नासीरखान पठान जुआ का अड्डा चलाता था। जिसकी अकसर लोग शिकायत करते थे, शिकायत करने के बाबजूद पुलिस बदमाशों के खौफ के कारण कार्रवाई करने में अफल रही। जुआरी उन्हें पहचान ना पाए इसलिए उन्होंने अधारियों के साथ मिलकर बुर्का पहनकर छापेमापरी की और कामयाब रहीं।

बता दें कि शहर के दरियापुर में कई सालों से जुए का अड्डा चल रहा है, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पर छापेमारी करने के लिए जाती थी वहां पर कुछ नहीं मिलता था। पुलिस अधिकारियों ने उस वक्त अनुमान लगाया था कि जुआरियों को पुलिस की आने की खबर पहले ही लग जाती होगी, जिसके कारण वो कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे।

 

Related posts

कर्नाटक : कुमारस्वामी का फ्लोर टेस्ट, स्पीकर का चुनाव लड़ेगी भाजपा

mohini kushwaha

कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें समय और इस दिन क्या करने से खुश होते हैं प्रभु!

Hemant Jaiman

फिल्म केदारनाथ की राइटर ने की रिया चक्रवर्ती की रिहाई की मांग

Samar Khan