Breaking News featured देश

अरुणाचल प्रदेश में सियासी संकट, खांडू सहित 5 विधायक पार्टी से सस्पेंड

pema khandu अरुणाचल प्रदेश में सियासी संकट, खांडू सहित 5 विधायक पार्टी से सस्पेंड

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश में सियासी संकट गहराता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू , उप मुख्यमंत्री चोवना मेन और 5 अन्य विधायसकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्राथमिक सदस्यता से अस्थायी तौर पर बर्खास्त कर दिया है।

pema khandu अरुणाचल प्रदेश में सियासी संकट, खांडू सहित 5 विधायक पार्टी से सस्पेंड

इन 5 विधायको के नाम जेम्बी टाशी, पासांग दोरजी सोना, चोव तेवा मेन, जिंगनू नामचोम और कामलुंगं मोसांग है। पीपीए के प्रेसिडेंट काफा बेंगिया ने आदेश जारी करते हुए कहा, पार्टी के संविधान के मुताबिक मेरा पास इसके अधिकार है। स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेची की 20 दिसंबर को हुई बैठक में रेजोल्यूशन मंजूर किया गया था जिसके तहत इन सभी को तुरंत अस्थाई तौर पर पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड किया जा सकता है। पार्टी के इस कदम के बाद पेमा खांडू अब पीपीए विधायक दल के नेता नहीं हैं…लिहाजा पार्टी के विधायक और अधिकारी खांडू की तरफ से बुलाई गई किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।

इसके साथ उन्होंने कहा कहा जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके डिस्पलिनरी एक्शन का सामना करना पड़ेगा। बेंगिया ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर निलंबित विधायको को सदन के सदस्य न होने की घोषणा करने का आग्रह किया है।

Related posts

मुड़िया पूर्णिमा मेला पे लगी रोक

Kumkum Thakur

दीपा को 50 लाख रुपये देगा तेलंगाना

bharatkhabar

लखनऊ: ‘नियुक्ति दो’ नारे के साथ गांधी प्रतिमा पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh