featured यूपी

मायावती ने मूर्तियां लगवाईं, हमने उनकी पेंटिग: अखिलेश

Akhilesh06 मायावती ने मूर्तियां लगवाईं, हमने उनकी पेंटिग: अखिलेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कई विधायक समाजवादी पार्टी (सपा) में आने को बेताब हैं। यदि सपा ने पार्टी का दरवाजा खोल दिया तो प्रदेश की राजनीति में भगदड़ मचनी तय है।

Akhilesh06

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “हम लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी हम पकड़ मजबूत कर रखे हैं।”

उन्होंने कहा, “बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने कार्यकाल में मूर्तियां लगवाई थीं। लेकिन हमने उनकी पेंटिंग लगाई है।”

कानून-व्यवस्था की बात करने वालों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुजन पार्टी के कई बड़े नेता आज भी जेल में हैं। भाजपा भी कानून-व्यवस्था की बात करती है, लेकिन भाजपा ने कई बार बसपा के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बनाई है।

Related posts

दिवाली से पहले अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में महंगा हुआ दूध

Neetu Rajbhar

फेरा उल्लंघन मामले में माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Anuradha Singh

Pakistani Boat In India: भारतीय कोस्ट गार्ड की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी नाव के साथ 7 लोग पकड़े

Rahul