Breaking News featured देश

जेटली बोले : भारत-अमेरिका व्यापार में कई स्तरों की बातचीत से मदद मिलेगी

arun jaitley 1 जेटली बोले : भारत-अमेरिका व्यापार में कई स्तरों की बातचीत से मदद मिलेगी

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कारोबार को उद्योग से उद्योग, उद्योग से सरकार और सरकार से सरकार के बीच बातचीत से बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने नए संरचनात्मक सुधार जैसे जीएसटी के संदर्भ में कहा कि इससे देश के विकास को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि जेटली ने भारत दौरे पर आए अमेरिकी सीईओ फोरम के सदस्यों से कहा, विदेशी निवेश भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, खासतौर से बुनियादी ढांचा क्षेत्र में।

arun jaitley

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विकास को बढ़ावा देने के लिए अब बैंकों की क्षमता को बढ़ाएगी। हाल ही में संसद में पारित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और दीवालिया संहिता के अलावा सरकार ने पिछले दो सालों में कई संरचनात्मक सुधार किए हैं, ताकि देश में विकास को बढ़ावा मिले।

अमेरिकी सीईओ फोरम में अमेरिकन टॉवर कॉरपोरेशन के सीईओ जिम ताईकलेट, एस एंड पी ग्लोबल इंक (पहले मैकग्रो हिल्स फाइनैंसियल नाम था) के मुख्य कार्यकारी एल. पीटरसन, क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड के अध्यक्ष पॉल ई. जैकब और उबर एपीएसी के व्यापार प्रमुख एरिक अलेक्जेंडर शामिल हैं।

इनके अलावा फोरम में शामिल अन्य सदस्य हैं यूएस इंडिया बिजनेस कौंसिल (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष मुकेश अगही, इंडिया-यूएसआईबीसी की कंट्री निदेशक निवेदिता मेहरा, वॉटर हेल्थ इंटरनेशनल के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय भटनागर, हरमन इंटरनेशनल के सीईओ और अध्यक्ष दिनेश पालीवॉल, अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष और कंट्री हेड अमित अग्रवाल।

Related posts

तापसी और भूमि की फिल्म सांड की आंख हुई दिल्ली में टैक्स फ्री, केजरीवाल ने की तारीफ

Rani Naqvi

मेरठ- सड़क हादसे में अभीनेत्री महिमा चौधरी के मामा की मौत

Breaking News

सीएम ने किया बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ, सुरक्षा के लिए की 1 करोड़ राहत कोष की घोषणा

Aman Sharma