featured Breaking News बिज़नेस

फेरा उल्लंघन मामले में माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Vijay malya फेरा उल्लंघन मामले में माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

नई दिल्ली। फेरा उल्लंघन मामले पर कोर्ट के समन का कोई जवाब ना देने पर दिल्ली कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। इस मुद्दे पर कोर्ट ने कहा, ‘देश के कानून के प्रति माल्या में सम्मान की कमी है और भारत लौटने का कोई इरादा नहीं है।’ बता दें कि विदेशी विनिमय नियमन अधिनियम (फेरा) के सेक्शन 40 के तहत विजय माल्या के खिलाफ समन जारी किया गया था जिसमें उन्हें कोर्ट में आने को कहा गया था।

vijay-malya

माल्या ने कोर्ट के द्वारा भेजे गए 4 समन को नकारते हुए उनके पासपोर्ट के निरस्त होने की दलील दी। विजय माल्या पर दिल्ली एयरपोर्ट ने 7.5 करोड़ रुपये के चेक बाउंस के मामले के साथ साथ लंदन के बेनेटन फॉर्म्युला लि. के फ्लेवियो ब्रिटोर के साथ एक ट्रांजैक्शन में फेरा के एक सेक्शन के उल्लंघन पर जांच चल रही है। उधर बॉम्बे हाईकोर्ट भी माल्या को भगोड़ा करार कर चुकी है।

 

Related posts

चीनी सैनिक को दिया गया गर्म कपड़े और खाना, जल्द छोड़ा जाएगा

Pritu Raj

देशभक्ति और रोमांस से भरपूर होगी जीनियस, ट्रेलर हुआ रिलीज आप भी देखें

mohini kushwaha

मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया IS मॉड्यूल का संदिग्ध आतंकी नईम

Ankit Tripathi