खेल

कोहली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

virat कोहली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

दुबई,। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-5 में वापसी करने में सफल रहे हैं। अश्विन ने तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया।

virat

इनके अलावा रोहित शर्मा और लोकेश राहुल भी बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे हैं। रोहित ने पांच स्थान की छलांग लगाई और 17वें पायदान पर पहुंच गए, जबकि लोकेश राहुल ने 67 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए रैंकिंग में 31वां स्थान हासिल कर लिया। लोकेश राहुल को हाल ही में अमेरिकी धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में नाबाद शतक लगाने का फायदा मिला है।

लोकेश राहुल ने इस मैच में 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी, हालांकि बेहद रोमांचक रहे इस मैच में भारत को एक रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसी मैच में वेस्टइंडीज की ओर से शतक लगाने वाले एविन लुईस ने भी 288 स्थानों कू छलांग लगाई और 51वें पायदान पर पहुंच गए। आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की वरीयता सूची में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री शीर्ष पर हैं, जबकि चौथे पायदान पर पहुंचे अश्विन शीर्ष वरीय भारतीय गेंदबाज हैं।

Related posts

खराब फॉर्म में चल रहे हैं एम एस धोनी, हांगकांग के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके धोनी

mahesh yadav

IND vs BAN का 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

Rahul

इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, WTC फाइनल में रोहित-बोल्ट का मुकाबला होगा जबरदस्त

pratiyush chaubey