Breaking News featured देश मध्यप्रदेश राज्य

कमलनाथ के बयान पर सियासी भूचाल, बीजेपी ने की माफी की मांग

kamal shiv1 1766479 835x547 m कमलनाथ के बयान पर सियासी भूचाल, बीजेपी ने की माफी की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले है,जिसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। प्रदेश कि सियासत में ताजा मामला मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर सामने आया है। दरअसल कमलनाथ के सीएम शिवराज सिंह चौहान को निकम्मा और नालायक कहने वाले बयान ने जोर पकड़ लिया है। इस बयान के बाद प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस में नोक-झोंक शुरू हो गई है। कमलनाथ  के बयान पर सूबे के मुख्यमंत्र शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार किया है।kamal shiv1 1766479 835x547 m कमलनाथ के बयान पर सियासी भूचाल, बीजेपी ने की माफी की मांग

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान सभी के मित्र हैं और गरीब से गरीब व्यक्ति का ख्याल रखते हैं। दूसरी तरफ इस मामले में कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि ये दो दोस्तों के आपस का मामला है, एक ने कुछ कहा दूसरे ने जवाब दे दिया। इन दोनों के बीच बीजेपी नेता बोलने वाले कौन होते हैं। बता दें कि सोमवार को कमलनाथ ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा था कि शिवराज मेरे मित्र हैं लेकिन कुछ मित्र नालायक होते हैं। उसके बाद कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया था।

Related posts

बालू अड्डा प्रकरण: सपाइयों ने घेरा लखनऊ नगर निगम मुख्यालय, की मुआवजे की मांग

Shailendra Singh

ओमीक्रोन फैलने की भविष्‍यवाणी सही !, दक्षिण अफ्रीका में राष्‍ट्रपति भी पॉजिटिव

Rahul

हाथ से मैला साफ करने की प्रथा को पूरी तरह खत्म करेगी सरकार: थावर चंद गहलोत

bharatkhabar