September 10, 2024 10:34 am
featured यूपी राज्य

पुलिस ने किया हत्याकाण्ड का खुलासा,चचेरे भाई ने ही की थी भाई की हत्या

पुलिस ने किया हत्याकाण्ड का खुलासा,चचेरे भाई ने ही की थी भाई की हत्या

मैनपुरी पुलिस ने आज पिछली 3 दिसम्बर को कुरावली कस्बे के ग्राम जखौआ निवासी युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने का सनसनी खेज खुलासा किया है। घटना में जो बजह निकल कर आयी है वो मृतक की 10 बीघा जमीन के चलते उसकी ह्त्या की गयी थी। वहीं इसमें जो अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो उसी का चचेरा भाई निकला है।मालूम हो कि ये गिरफ्तार युवक घटना में बादी भी था।

 

पुलिस ने किया हत्याकाण्ड का खुलासा,चचेरे भाई ने ही की थी भाई की हत्या
पुलिस ने किया हत्याकाण्ड का खुलासा,चचेरे भाई ने ही की थी भाई की हत्या

इसे भी पढ़ेःमैनपुरीःजसराजपुर संकिसा में दलाई लामा के प्रवचन समारोह को लेकर जोरदार तैयारियां

पूरा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि मैनपुरी के कुरावली कस्बे के ग्राम जखौआ में बीते 3 दिसंबर को देर रात करीब 9 बजे एक युवक किशनपाल उर्फ़ लल्लन की उसी के घर में गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी थी। आपको बता दें कि मृत युवक की घटना के ठीक 10 दिन बाद यानि 13 तारीख को बरात भी जानी थी।

इस घटना के सामने आते मौके पर पुलिस पहुंची थी और युवक के शव का पंचनामा भरकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इस पूरे घटनाक्रम को मैनपुरी पुलिस ने एक चैलेंजे के रूप में लिया था। इस घटना में जो मुकद्दमे का बादी था वो मृत युवक का चचेरा भाई धर्मेन्द्र था जिसको पुलिस ने युवक की हत्या में गिरफ्तार किया है घटना की प्रमुख बजह 10 बीघा जमीन थी जो कि मृत युवक किशनपाल उर्फ़ लल्लन के नाम थी।

इसे भी पढे़ःमैनपुरीः छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, महीने में महज 3 से 4 दिन स्कूल आती है प्रधानाध्यापिका

अगर घटना के पिछले रूप में जायें तो मृत युवक किशनपाल उर्फ़ लल्लन 4 भाई थे। जिसमें सीताराम,राधेश्याम,व पप्पू नाम के इसके तीनों भाई मनबुद्धि थे 10 साल पहले मृत युवक के पिता आनन्द पाल का देहान्त हो गया था तभी से किशनपाल उर्फ़ लल्लन अपने चचेरे भाई (धर्मेन्द्र) हत्यारोपी के साथ रहने लगा था। सन 2008 में 12 लाख रूपए की उसकी जमीन जो कि धर्मेन्द्र ने बेंच ली थी तब किशनपाल छोटा था अभी भी उसके नाम करीब 10 बीघा जमीन रह गयी थी जिसको आरोपी धर्मेन्द्र बेचना चाहता था।

आरोपी धर्मेन्द्र युवक की शादी के बाद जमीन को नहीं बेंच पाता इसीलिये आरोपी चचेरे भाई ने जमीन के टुकड़े के लिए अभी भाई की गोली मारकर ह्त्या कर दी। और पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद घटना का बादी बन गया। वो लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन ज्यादादिन वह पुलिस को गुमराह नहीं कर सका। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर हत्या में वांछित तमंचा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें मात्र 10 बीघा जमीन के लालच में एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी। खुद मुकद्दमे का वादी बन गया पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर उसको जेल भेज दिया है।

साकिब अनवर

Related posts

उत्तर प्रदेश: योगी का गन्ना किसानों को तोहफा, चीनी मिलों की बढ़ाई संख्या

Breaking News

दिल्ली में फैक्ट्री में आग लगने से 43 की मौत, मची खलबली

Trinath Mishra

Weather Update: यूपी-दिल्ली से लेकर गुजरात तक कहर बरपा रही बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी

Rahul