featured धर्म

11 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Aaj ka rashifal

Aaj Ka Rashifal: 11 जून 2023 को रविवार है। रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से सूर्यदेव की पूजा- अर्चना की जाती है। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल..

मेष
इन जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. कुछ जातकों को संतान का सुख मिल सकता है. किसी काम में आप अपनी ऊर्जा लगाएंगे, उसमें अच्छा परिणाम मिलेगा.

वृषभ
काम के चलते किसी यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा के दौरान सावधान रहें, कुछ अप्रिय होने का अंदेशा है. किसी को भी पैसे उधार देने से बचें. इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है. आपको सफलता मिल सकती है.

मिथुन
सप्ताह के शुरुआत में थोड़ा तनावपूर्ण मौहाल रह सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. बीमार हो सकते हैं. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लाभ की जगह हानि की आशंका है.

कर्क
आपका यह सप्ताह मिलाजुला व्यतीत होगा. आप बेझिझक इस पर काम कर सकते है. कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें. ऑफिस के सहयोगियों से वाद-विवाद ना करें. स्टूडेंट्स के लिए भी यह सप्ताह अच्छा गुजरेगा.

सिंह
अपने सौम्य स्वभाव से आप किसी भी हालात को सुलझाने में कामयाब रहेंगे. विदेश जाने वाले लोगों का वीजा आ सकता है. शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.

कन्या
ज़मीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे. मकान या वाहन आदि की खरीद के लिए यह सप्ताह अनुकूल है. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं. छल-कपट का शिकार हो सकते हैं.

तुला
धार्मिक मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. परीक्षा और प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. धार्मिक कार्य में सहभागिता का योग है. दान-पुण्य का अवसर प्राप्त होगा.

वृश्चिक
सफलता की दृष्टि से आपका यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. विवाह संबंधी बातचीत में थोड़ा और समय लगेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती हैं. किसी अप्रिय सूचना से मन अशांत रह सकता है. पेट संबंधी समस्या हो सकती है.

धनु
सप्ताह के शुरुआत में आपकी सेहत बहुत अच्छी रहेगी. आपके लिए गए फैसलों में आपको सफलता मिलेगी. संतान-संबंधी चिंता दूर होगी. नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं.

मकर
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. कष्टकर यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के समय दुर्घटना से बचें.

कुंभ
इस बार छोटे-मोटे कार्यों में बाधा आ सकती है. घर में वाद-विवाद की स्थिति आ सकती है. विद्यार्थियों के लिए ये समय बहुत अच्छा है. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रिसर्च आदि से जुड़े लोगों को कामयाबी हासिल होगी.

मीन
सप्ताह के शुरुआत में सुखद समाचार मिलेगा. पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव की स्थिति हो सकती है. यात्रा सावधानीपूर्वक करें. विदेशी कंपनियों में सर्विस और नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा.

Aaj Ka Panchang: आज 11 जून 2023 सोमवार का दिन है। ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष नवमी 10:34 AM तक उसके बाद दशमी है । सूर्य – वृषभ राशि पर है है, योग-आयुष्मान योग 07:52 AM तक, उसके बाद सौभाग्य योग, करण- गर 10:35 AM तक, बाद वणिज 09:59 PM तक, बाद विष्टि है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 11 जून का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1945 शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2080
  • तिथि- नवमी 10:34 AM तक उसके बाद दशमी
  • नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद 01:49 PM तक उसके बाद रेवती
  • करण- वणिज – और विष्टि
  • पक्ष- कृष्ण पक्ष
  • योग-सौभाग्य
  • वार- सोमवार

आज सूर्योदय- सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय- 5:44 AM
  • सूर्यास्त–7:07 PM

आज चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

  • चन्द्रोदय- 1:27 AM12 जून
  • चन्द्रास्त- 1:52 PM 12 जून
  • राहु काल-07:25 AM से 09:05 AM तक

Related posts

अगर कालेधन को कर रहे हैं सफेद तो गौर से सुनें ये चेतावनी !

Anuradha Singh

15 वर्ष पूर्व मरी, नौ लोग गये जेल, अब तीन बच्चों संग जिंदा मिली लड़की

Trinath Mishra

आपके लिए कैसा होगा आने वाला सप्ताह…?

bharatkhabar