featured यूपी

प्रयागराज में चोरों ने इस दुकान का लाखों का सामान किया साफ, पुलिस खाली हाथ

प्रयागराज में चोरों को नहीं पुलिस का खौफ, इस दुकान का लाखों का सामान किया साफ

प्रयागराज: प्रयागराज थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी के समीप बीती रात कम्प्यूटर की दुकान पर ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल उड़ा ले गए।

प्रयागराज में चोरों को नहीं पुलिस का खौफ, इस दुकान का लाखों का सामान किया साफ

आपको बता दें कि उपरौडा, लोहारी गांव के मूल निवासी संजय सिंह (बच्चा) द्वारा सिरसा बाजार में लाला रामलाल अग्रवाल इंटर कॉलेज के ठीक बगल बच्चा कम्प्यूटर के नाम से आनलाइन कम्प्यूटर व मिनी बैंक को खोल कर अपना छोटा मोटा व्यापार किया था।

लाखों का सामान हुआ गायब

संजय सिंह उर्फ बच्चा ने बताया कि वह मंगलवार रात्रि में दुकान बंद कर रोज की तरह घर चले गए थे और रोजाना की तरह आज सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है और दुकान मे रखा चार लैपटॉप, एक मोबाइल, एक एटीएम मशीन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व दुकान में रखा नकदी रुपए सहित सामान मौके से गायब है।

प्रयागराज में चोरों को नहीं पुलिस का खौफ, इस दुकान का लाखों का सामान किया साफ

जिसे देख वह घबरा गए और चोरी के घटना की जानकारी मौके से जाकर पुलिस को दिया।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लोगों में दिख रहा खौफ!

बता दें कि प्रयागराज में चोरी की वारदातें लगातार देखने को मिल रही हैं। अपराधियों और चोरों में पुलिस का जरा सा भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है। पुलिस भी मात्र खानापूर्ति के रूप में ही कुछ इलाकों में गश्त करती है वहीं ज्यादातर जगहों पर पुलिस की गश्त देखने को नहीं मिल रही है। चोरी की बढ़ रही वारदातों से स्थानीय लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है।

Related posts

खाप पंचायत ने जारी किया लड़कियों को लेकर फिर फरमान

piyush shukla

राज्यसभा PM Modi: कहा- अगर कांग्रेस न होती तो नहीं लगता इमरजेंसी का कलंक, न होता नरसंहार

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी बोले: बातचीत के अभाव में गलत रास्ते पर चल निकले थे कश्मीर के युवा

Trinath Mishra