featured यूपी

खाप पंचायत ने जारी किया लड़कियों को लेकर फिर फरमान

village girls 1 खाप पंचायत ने जारी किया लड़कियों को लेकर फिर फरमान

अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाख बेटी पढ़ाओं के नारे लगाकर डिजिटल इंडिया के तहत आधी दुनियां की भागेदारी की बात कहें। लेकिन अभी भी समाज में आधी दुनियां पर लगाम लगाने वाले कुछ समाज के ठेकेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ पीएम मोदी मोबाइल बैंकिग की बात मन की बात पर पूरे देश से कर रहे हैं। लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश में समाज के ठेकेदार पीएम मोदी के सपनों को ठेंगा दिखा फरमान पर फरमान जारी किया है।

village_girls_1

पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा की खाप पंचायतें अक्सर अपने विवादित फरमानों के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार अलीगढ़ के खैर में आयोजित हुई एक बड़ी महापंचायत ने लड़कियों के लिए एक बड़ा फरमान सुनाया है। ये फरमान है उनके रहन-सहन को लेकर । लड़कियों की आजादी को लेकर इस बार बड़ा प्रतिबंध लगाया है। पंचायत ने पहनावे को लेकर फरमान जारी किया हैं कि लड़कियों को जीन्स और टी-शर्ट पहने से रोक दिया जाये साथ ही वो लड़कियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर भी खिलाफ हैं। पंचायत ने मोबाइल फोन को ना रखने का भी फरमान सुनाया है।

28 सदस्यों वाली महापंचायत के प्रेसिडेंट नेकराम ने ये जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय मूल्यों के खिलाफ लड़कियों के पहनावे का हम समर्थन नहीं करते हैं। इसलिए पहनावे को लेकर ये फरमान सुनाया गया है। इसके साथ ही मोबाइल फोन के दुर्पयोग को रोकने और इनसे होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए लड़कियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। जो इस फरमान को नहीं मानेगे उनके अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

‘जिन्होंने हमारे जवानों को मारा, मैं उन्हें कैसे हंसा सकता हूं’

bharatkhabar

PM मोदी के बयान पर टिकैत का पलटवार, ‘तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं है, सबका है’

Aman Sharma

सोशल मीडिया पर हिट हो रही है पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी, यूजर कह रहे हैं राम-लक्ष्मण की जोड़ी

Neetu Rajbhar