Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

Poco X3 Smartphone भारत में हुआ लांच, 1 मिनट में जानें खासियत व कीमत

Poco X3 Smartphone भारत में हुआ लांच, 1 मिनट में जानें खासियत व कीमत
  • डिजिटल डेस्क || भारत खबर

Poco X3 Smartphone: भारत में स्मार्टफोन की कई श्रृंखला लांच हो चुके हैं उनमें से एक है वो को एक है Poco X3 Smartphone, यह एक नए तरह का स्मार्टफोन है जिसमें बहुत सारे ऐसे स्पेसिफिकेशंस हैं जो यूजर्स को अट्रैक्ट कर रहे हैं। इस मोबाइल फोन की सबसे खास बात है इसकी बैटरी, जिसको लेकर युवा काफी एक्साइटेड है।

Poco X3 Smartphone मंगलवार को लॉन्च किया गया। इस फोन को कंपनी ने एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। आपको बता दें कि भारत में इससे पहले Poco X2 Smartphone लॉन्च हो चुका है और Poco X3 Smartphone इसी का अपडेटेड वर्जन है। पोको एक्स3 एनएफसी इसी महीने यूरोपीय बाजारों में आया था और भारत में लॉन्च हुए पोको एक्स3 इसी का बदला हुआ वर्जन है। 

Poco X3 Smartphone भारत में हुआ लांच, 1 मिनट में जानें खासियत व कीमत
Poco X3 Smartphone भारत में हुआ लांच, 1 मिनट में जानें खासियत व कीमत

इसमें Snapdragon 732G चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है। पोको एक्स3 को भारत में तीन रैम व स्टोरेज में लाया गया है। पोको एक्स3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 18,499 रुपये में और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला टॉप-ऐंड वेरियंट 19,999 रुपये में आता है।

यह है Poco X3 Smartphone की खासियत

इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। Poco X3 Smartphone पोको एक्स3 में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। यह फोन एंड्ऱॉयड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। पोको एक्स3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732GG प्रोसेसर, एड्रेनो 618 जीपीयू है और रैम 8 जीबी रैम से लैस है। कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco X3 Smartphone  के कैमरे की यह खासियत

कैमरा सेटअप की बात करें तो पोको एक्स3 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो होल-पंच कटआउट में मौजूद है।

 

Related posts

हरदोई- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने तीन पेट्रोल पम्प संचालकों पर कराया मुकदमा

Breaking News

दरोगा की पिटाईः व्यापार संघ का ऐलान,दरोगा और महिला मित्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो किया जाएगा मेरठ बंद

mahesh yadav

शिवसेना: नोटबंदी का चाबुक चलाकर किसानों को बर्बादी की ओर ढकेला

Srishti vishwakarma