Breaking News featured उत्तराखंड देश राज्य

बैरक तोड़ आठ कैदी फरार, थर-थर कांप रही उत्तराखण्ड पुलिस

कैदी फरार || Uttarakhand Barrack Break
  • संवाददाता, हरिद्वार

उत्तराखंड से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां के रोशनाबाद स्थित अस्थाई जेल से बैरक तोड़कर Uttarakhand Barrack Break आठ विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि इस जेल में बदमाश कलीम और नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के पांच गुर्गे समेत आठ विचाराधीन कैदी बंद थे जो पुलिस कर्मियों की लापरवाही का फायदा उठाकर फिलहाल फरार हो चुके हैं। पुलिस ने फरार कैदियों की तलाश में जंगलों में कॉबिंग शुरू कर दी है। 

कैदियों के फरार Uttarakhand Barrack Break होने के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं एसएसपी ने आदेश कर सीमाओं को सील करने का आदेश दे दिया है और शक्ति बढ़ा दी है एक-एक व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है प्रत्येक वाहनों की चेकिंग हो रही है और ऐसे में पुलिस किसी भी नतीजे पर जल सेजल पहुंचना चाहती है।

कैदी फरार || Uttarakhand Barrack Break

इस बात की जानकारी तब लगी जब उस सुरक्षाकर्मी बैरक की चेकिंग करने के लिए पहुंचे और उन्होंने देखा कि बैरक खाली है, बैरक का ताला टूटा हुआ है और जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दो मंजिला छत से कूदकर यह 8 कैदी फरार हो गए हैं।

पांच आरोपी RSS के प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने में थे हिरासत में

पांच आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने हाल ही में आरएसएस से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। घटना मंगलवार की सुबह की है, जब रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह में बनी अस्थाई जेल Uttarakhand Barrack Break से आठ कैदी फरार हो गए। जंगलों में कॉलिंग अभियान चला दिया गया है छानबीन जांच पड़ताल और शक्ति के साथ पुलिस कर्मी इस वक्त किसी भी कीमत पर इन फरार विचाराधीन कैदियों को तलाशने में जुटे हुए हैं।

कैदियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार कैदियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए है। पड़ोसी जनपदों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। -आयुष अग्रवाल, कार्यवाहक एसएसपी

जेल से हुये ये कैदी फरार

Uttarakhand Barrack Break में जो कैदी फरार हुये हैं उनमें में नरेंद्र वाल्मीकि गैंग के शूटर सागर पुत्र अमर राज निवासी सैनिक कॉलोनी चावमंउी रुड़की, निशांत वर्मा पुत्र धीरज वर्मा निवासी सैनिक कॉलोनी चाऊ मंडी रुड़की के साथ ही कलीम गैंग के गुर्गे रजत सती पुत्र राजेंद्र सती निवासी खड़खड़ी हरिद्वार, नीशु शर्मा उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र शर्मा निवासी मोहल्ला रामगढ़ खड़खड़ी हरिद्वर। शुभम पंवार पुत्र विक्रम पंवार निवासी सेलाकुंई देहरादून के अलावा अन्य तीन कैदी विपुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ब्रह्मपुर मंगलौर, बिट्टू पुत्र मोहर सिंह उर्फ कल्लू निवासी देवबंद सहारनपुर, वाजिद पुत्र नाजिर निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर फरार है।

 

Related posts

आज एनआईए करेगी गिलानी के बेटों से पूछताछ

Pradeep sharma

40 लाख मजदूर परिवारों को जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाएगा

sushil kumar

हरियाणा के मंत्री का विवादित बयान, कहा- गांधी की वजह से नहीं मिली आजादी

Breaking News