featured देश

शिवसेना: नोटबंदी का चाबुक चलाकर किसानों को बर्बादी की ओर ढकेला

youtube 1 शिवसेना: नोटबंदी का चाबुक चलाकर किसानों को बर्बादी की ओर ढकेला

नई दिल्ली। शिवसेना ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा हैं कि केन्द्र की सरकार ने नोटबंदी का चाबुक चलाकर किसानों के खेंतो को बर्बाद कर दिया शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि पिछले कई साल बाद पिछले साल का मानसून किसानों के लिए उम्मीदें लेकर आया था।

 

और भारी फसल का उत्पादन हुआ था लेकिन नोटबंदी के कारण उन्हें अपनी फसल को मिट्टी के मोल बेचने पर विवश कर दिया उन्हें अपना लगाया धन भी नही मिला।

साथ ही शिवसेना ने ये भी कहा कि किसानों को वोट बैंक न समझे और सरकार कृषि के विकास के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन आज वह इस क्षेत्र को कर लगान देने के नाम पर डराती रहती हैं।

पंचायत से लेकर चुनाव तक जीत लेना आसान हैं यदि आपके पास पैसा हैं तो आप चांद पर हो रहा चुनाव भी जीत सकते हैं इसका यह मतलब नही हैं कि जनता आपकी नौकर हैं। आपकों बता दे कि 8 नवम्बर 2016 को नोटबन्दी हुई थी।

Related posts

लोकसभा चौथा चरण: नौ राज्य, 71 सीट पर 1.40 लाख मतदान केंद्र के सहारे सुबह से ही मतदान जारी

bharatkhabar

पूर्वी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और सहयोगी लड़ाकों के हमलों में इस्लामिक स्टेट के 28 जिहादी ढेर

rituraj

Adipurush Box Office Day 16: 16 दिन बाद भी 300 करोड़ तक कमाई नहीं कर पाई आदिपुरुष

Rahul