featured यूपी

एटाः 30 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, जानिए खासियत

एटाः 30 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, जानिए खासियत

एटाः राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से बने एटा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को करेंगे। लोकार्पण की तारीख तय होने के बाद यहां के बचे कार्यों को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज हो गई है।

बहु प्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज एटा मारहरा रोड पर शराव गांव में मौजूद है। इस मेडिकल कॉलेज की कुल कीमत 21684.83 लाख रुपये बताई जा रही है। इसमें 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य सरकार ने खर्च किया है। ये मेडिकल कॉलेज 25.89 एकड़ जमीन में बना है और कंस्ट्रक्शन एंड डिजायन सर्विसेज ने इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया है। मेडिकल कॉलेज शुरू होने की जो भी कम से कम अहर्ता होती हैं वो इसने पूर्ण कर ली हैं बाकी लोकार्पण के बाद भी इसका काम जारी रहेगा।

इस बारे में एटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आर के अग्रवाल ने बताया कि 30 जुलाई को प्रधानमंत्री सिद्धार्थ नगर के स्वायत्त शाषी मेडिकल कॉलेज से 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे, जिसमें एटा मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।

Related posts

सुशांत केस की जांच करेगी CBI, बढ़ सकती हैं रिया की परेशानियां..

Rozy Ali

सिर्फ घोषणाएं ही नहीं सक्रियता भी दिखाए सरकार : मायावती

sushil kumar

‘आप’ की मुसीबते बढ़ी, पंजाब के पार्टी ऑब्जर्वर पर लगा रेप का आरोप

shipra saxena