featured देश मध्यप्रदेश

PM Modi Ujjain Visit: आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे श्री महाकाल लोक का उद्घाटन

PM Modi Ujjain Visit: आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे श्री महाकाल लोक का उद्घाटन

PM Modi Ujjain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के उज्जैन दौरे पर रहेंगे। उज्जैन में पीएम श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करते हुए इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Mulayam Singh Yadav Funeral: आज सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

उद्घाटन के बाद पीएम पैदल कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर मंदिर में कई खास तैयारियां की गईं हैं। इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने भी कई इंताजम किए हैं। महाकाल के कार्यक्रम और पीएम मोदी के स्वागत में उज्जैन को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है। वहीं शिवराज सरकार के चार मंत्रियों को पीएम के स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है।

पीएम मोदी जब मंदिर में उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे तो करीब 600 कलाकार, साधू संत मंत्रोच्चारण और शंखनाद करेंगे। कॉरिडोर के मुख्य गेट पर करीब 20 फीट का शिवलिंग धागे से बनाया गया है। इसपर से पर्दा उठाकर औपचारिक तौर पर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा।

ये है पीएम का पूरा शेड्यूल

  • शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी।
  • शाम 5:25 बजे मोदी का महाकाल मंदिर में आगमन होगा।
  • शाम 5:50 बजे पीएम महाकाल में दर्शन और पूजा करने में व्यस्त रहेंगे।
  • शाम 6:20 बजे मोदी का महाकाल मंदिर से प्रस्थान होगा।
  • शाम 6:25-7:05 बजे मोदी श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे।
  • शाम 7:30 से रात 8 बजे तक मोदी कार्तिक मेला मैदान पर लोगों को संबोधित करेंगे।

क्या है महाकाल लोक
महाकाल के आंगन को 856 करोड़ रूपये की लागत में दो फेज में विकसित किया जा रहा है। इसके पूरा होन के बाद 2.8 हेक्टेयर में फैले महाकाल का पूरा क्षेत्र 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। महाकाल कॉरिडोर की लंबाई 946 मीटर है। ज्ञात हो कि महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है।

Related posts

1 दिसंबर से हरियाणा में सभी स्कूल खुलने का फैसला, सरकार ने जारी का गाइडलाइन

Rani Naqvi

सरकार किसानों पर आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है- आप सांसद सुशील गुप्ता

Rani Naqvi

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अनुपम ने किया फेसबुक पोस्ट

Rani Naqvi