देश featured

डिजिटल इंडिया पर बोले पीएम मोदी, बंद हुई दलाली, हक की लड़ाई बना अभियान

Untitled Recovered 1 डिजिटल इंडिया पर बोले पीएम मोदी, बंद हुई दलाली, हक की लड़ाई बना अभियान

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को डिजिटल इंडिया को लेकर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया के खिलाफ बोलने वालों को कहा कि दलाली को रोकने का अभियान ‘डिजिटल इंडिया’ है। जिससे परेशान होकर दलाल और बिचौलिये तरह-तरह की अफवाह फैलाने में लगे हैं लेकिन गांव, गरीब, किसान के सशक्तीकरण एवं लोगों के हक की लड़ाई के माध्यम डिजिटल इंडिया को और मजबूत बनाने को सरकार प्रतिबद्ध है।

Untitled Recovered 1 डिजिटल इंडिया पर बोले पीएम मोदी, बंद हुई दलाली, हक की लड़ाई बना अभियान

पीएम मोदी ने कहा कि यह अभियान दलाली बनाम डिजिटल इंडिया का है और लोगों को अपने हक की लड़ाई के इस डिजिटल माध्यम का पूरा उपयोग करना चाहिए। नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बात की। देश के अलग-अलग हिस्सों के कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) से लोग पीएम के साथ जुड़े। डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए और भीम ऐप, डिजिलट भुगतान से मिले फायदों के बारे में पीएम मोदी को बताया।

ये भी पढ़े पीएम मोदी ने देश को दी सौगात, इतिहास में सुनहरा अध्‍याय

पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया की शुरुआत के दौरान कुछ लोगों ने इसकी कितनी आलोचना की थी। कहा था कि जिस देश में गांवों में ऐसी सुविधा नहीं है, लोग तकिये के नीचे पैसा रखते हैं, बिचौलिये बीच में पैसा खाते हैं, वहां यह कैसे चलेगा। लेकिन आज घर में काम करने वाली महिला मीनू, 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाली लड़कियों, सपेरा समुदाय से आने वाली बालिका ने इस माध्यम का उपयोग करके आलोचकों को जवाब दे दिया है।

मोदी ने कहा, ‘लेकिन आज जब गांव, गरीब, किसान इस माध्यम का उपयोग कर रहा है तब कुछ लोग नयी-नयी अफवाह फैला रहे हैं। कह रहे हैं कि इसमें सुरक्षा नहीं है। इस साजिश के पीछे वे लोग है जिनकी दुकानें बंद हो गई हैं। बिचौलियों के कमीशन बंद हो गए हैं. ऐसे में वे लोग नयी-नयी अफवाहें फैला रहे हैं।’

ये भी पढ़े राज्य में डिजिटल इंडिया को बढ़ाने पर देना होगा बल

साक्षरता का माध्यम

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई कितनी भी गाली क्यों न दें लेकिन हमें देश को आगे ले जाना है और यह दिख रहा है कि देश बदल रहा है. उन्होंने कहा कि आज गांव, गरीब, किसान, युवा डिडिटल इंडिया का भरपूर लाभ उठा रहे हैं जो गांव के सशक्तीकरण और साक्षरता का बड़ा माध्यम बनकर उभरा है.

मोदी ने कहा कि इस पहल के तहत प्रधानमंत्री ग्राम डिजिटल साक्षरता अभियान की भी शुरूआत की गई थी। इसके तहत 20 घंटे के बुनियादी कम्प्यूटर कोर्स की जानकारी देने का प्रावधान किया गया है. अब तक सवा करोड़ लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं।

यूपी के गौतमबुद्ध नगर स्थित सीएससी सेंटर से सबसे पहले लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ जुड़े। उन लोगों ने पीएम मोदी को इस सेंटर्स से मिल रहे फायदों के बारे में बताया। सेंटर के संचालन ने बताया कि वो पीएमजी दिशा के जरिए ग्रामवासियों को सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं और उन्हें डिजिटल साक्षर किया है।

Related posts

बालों में कंघी कर रहे हों तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो होगा नुकसान

Aditya Mishra

RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये – फर्क नहीं पड़ता – रामा सिंह

Rani Naqvi

जम्मू कश्मीर में बार-बार क्यों हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या?, अब्दुल हमीद नजार ने तोड़ा दम..

Mamta Gautam