featured बिहार

RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये – फर्क नहीं पड़ता – रामा सिंह

tejasvi RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये - फर्क नहीं पड़ता - रामा सिंह

बिहार में एक तरफ जहां RJD से तेजप्रताप यादव निकाले जाने की खबरों के बाद लालू परिवार तेजप्रताप को मनाने में जुटा है – तो पार्टी के कदावर नेता बहुबली रामा सिंह ने यह कह कर कि तेजप्रताप रहे या जाए , फर्क नहीं पड़ता , मामले को गरमा दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के तेजप्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित वाले बयान के बाद तेजप्रताप यादव आपे से बाहर नजर आ रहे है। पार्टी और सियासत को लेकर तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच सीधी दीवार नजर आई। बीच बचाव करने खुद राबड़ी देवी को आना पड़ा। लेकिन मामला सुलझता नहीं दिख रहा है।

rama singh RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये - फर्क नहीं पड़ता - रामा सिंह

बता दें कि अब तेजप्रताप यादव को चिढ़ाने वाला एक और बयान सामने आया है। जिसने बिहार की राजनीति में और आग लगा दी है। पार्टी के कद्दावर नेता और बाहुबली रमा सिंह ने यह कह कर की। तेजप्रताप रहे या जाये – फर्क नहीं पड़ता। एक तरह से तेजप्रताप यादव को बमकाने वाला बयान दिया है।

Tej Pratap RJD बड़ी पार्टी है- तेजप्रताप रहे या जाये - फर्क नहीं पड़ता - रामा सिंह

वहीं तेजप्रताप यादव पहले ही पुरे दंभ से एलान कर चुके है की उन्हें RJD से कोई नहीं निकाल सकता, बवजूद इसके RJD के अंदर से एक के बाद एक तेजप्रताप यादव को चिढ़ाने वाला बयान सामने आ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में RJD के अंदरखाने में कलह ख़त्म होता नहीं दिख रहा है। आरजेडी में इस वक्त अंदरूनी कलह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

Related posts

थाने में महिला कांस्टबेल से ड्यूटी की जगह बच्चों को ट्यूशन दिलवा रहा एसओ

sushil kumar

यूपी में जहरीली शराब कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी की 3 करोड़ की संपत्ति जब्त

Rani Naqvi

केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने पर विरोध में उतरेंगी महिला कांग्रेस

Rani Naqvi