featured यूपी

थाने में महिला कांस्टबेल से ड्यूटी की जगह बच्चों को ट्यूशन दिलवा रहा एसओ

up police थाने में महिला कांस्टबेल से ड्यूटी की जगह बच्चों को ट्यूशन दिलवा रहा एसओ

लखनऊ । अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के कारण यूपी पुलिस का नाम हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है। सीतापुर जनपद में एक एसओ का अजब कारनाम उजागर हुआ है। एसओ थाने में तैनात महिला कांस्टेबल से ड्यूटी की करने की जगह उनसे अपने बच्चों को ट्यूशन दिलवा रहा है।

आरोप है कि बच्चों को पढ़ाने से मना करने पर एसओ अपने पद का गलत इस्तेमाल कर महिला कांस्टेबल पर अनुशासनहीनता की रपट दर्ज कर देते है। एसओ की कार्यशैली को देख महिला कांस्टेबल थाने में एसओ के बच्चों को पढ़ा रही हैं ।

दरअसल, यूपी के सीतापुर जनपद सकरन थाने के इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा पुलिस डिपार्टमेंट में चर्चा का विषय बने हैं । एसओ अपने परिवार के साथ थाने पर ही रहता है। लॉकडाउन में बच्चों को ट्यूशन देने का काम कोई और बल्कि थाने में तैनात महिला कांस्टेबल को देना पड़ता है। बतातें चलें कि एसओ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए महिला कांस्टेबल की ड्यूटी भी लगाते हैं। फिर थाने में बच्चों को ट्यूशन दे रही महिला कांस्टेबल की किसी दूसरी जगह ड्यूटी नहीं लगाई जाती है ।

हालांकि एसओ पुष्पराज कुशवाह पर महिला कांस्टेबल मानसिक शोषण का आरोप लगा रही है। उनका कहना है कि यदि कोई महिला आरक्षी एसओ के बच्चों को ट्यूशन देने से इंकार कर देती है। तब एसओ अपने पद का गलत इस्तेमाल कर महिला आरक्षियों पर अनुशासनहीनता की रपट दर्ज कर देता है। साथ ही उनका तबादला दूसरे थाने में कर दिया जाता है।  वर्तमान में एक महिला सिपाही थाने में एसओ के बच्चों को ट्यूशन दे रही है । तो वहीं थाने में तैनात महिला सिपाही ने

एसओ पुष्पराज कुशवाहा पर मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए सीओ डॉ राजीव दीक्षित से शिकायत की है। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ ने एसओ के खिलाफ जांच शुरु कर दी है।

Related posts

लालू की रैली पर बोली मायावती, ‘सीट तय होने पर ही मंच साझा होगा’

Pradeep sharma

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, बोले 23 मई से पहले बिखर जाएगा सपा-बसपा गठबंधन

bharatkhabar

Allahabad High Court Recruitment 2021: रिव्यु ऑफिसर के पदों की अंतिम तारीख कल, जल्दी करें अप्लाई

Rahul