featured देश

मोदी ने गंदगी के खिलाफ ‘स्वच्छाग्रह’ का किया आह्वान

modi मोदी ने गंदगी के खिलाफ 'स्वच्छाग्रह' का किया आह्वान

भारतीय स्वच्छता सम्मेलन पर प्रधानमंत्री का संबोधन, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार प्रधानमंत्री लाइव-


नई दिल्ली| रिसाइकिल के महत्व और कचरे के दोबारा उपयोग से धन पैदा करने के महत्व को दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साफ-सफाई पर जोर देते हुए महात्मा गांधी के ‘सत्याग्रह’ की तर्ज पर ‘स्वच्छाग्रह’ का आह्वान किया। यहां विज्ञान भवन में भारत स्वच्छता सम्मेलन में मोदी ने केंद्र की साफ-सफाई की पहल को आगे बढ़ाने के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया।

मोदी ने गंदगी के खिलाफ मुहिम शुरू करने का आह्वान करते हुए कहा, “केवल बजट आवंटन से साफ सफाई नहीं हो सकती..जैसे ‘सत्याग्रह’ ने हमें अंग्रेजों से आजादी दिलवाई थी, वैसे ही ‘स्वच्छाग्रह’ के माध्यम से हमें गंदगीमुक्त भारत बनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता अभियान ने बहुत कम समय में ही जोर पकड़ लिया है। लेकिन, इसे प्रभावी बनाने के लिए लोगों में स्वच्छता के प्रति प्यार और गंदगी के प्रति नफरत होनी चाहिए।

उन्होंने कचरे के फिर से उपयोग की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को कचरे से धन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें कचरे से धन पैदा करने की जरूरत है। हम चीजों को दोबारा इस्तेमाल कर और कचरे को रिसाइकिल कर बड़ा बदलाव ला सकते हैं। दोबारा इस्तेमाल करना और रिसाइकिल करना पारंपरिक रूप से हमारी आदत रही है। हमें इसे प्रौद्योगिकी के नजरिये से भी उन्नत बनाना है। मोदी ने यह भी कहा कि सरकार ने इस पहल को बढ़ावा देने के लिए अपशिष्ट पदार्थ से बनी बिजली खरीदने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।

 

Related posts

WC T20: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

mahesh yadav

शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्रि, इन मंत्रों का करें जाप, मां होंगी प्रसन्न

Rahul

मंच तो एक ही था लेकिन मंशा अलग-अलग, देखें मायावती ने मुलायम को देख कैसे दिया रिएक्शन?

bharatkhabar