Breaking News featured देश

यूपी में भ्रष्टाचार और गुंडाराज का है बोलबाला: प्रधानमंत्री

modi 1 यूपी में भ्रष्टाचार और गुंडाराज का है बोलबाला: प्रधानमंत्री

गाजियाबाद। यूपी की चुनावी जनसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी गाजियाबाद में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं। आपको बता दें कि गाजियाबाद में 11 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि गाजियाबाद के लोगों के हौसले अभिनंदन करता हूं, उत्तर प्रदेश में विकास के वनवास को खत्म करने के लिए भाजपा के सरकार को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएं।

modi 1 यूपी में भ्रष्टाचार और गुंडाराज का है बोलबाला: प्रधानमंत्री

मोदी के संबोधन की मुख्य बातें-

  • पूरा प्रदेश जानता है अखिलेश यादव ने अपने पिता और चाचा के साथ क्या किया?
  • यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो होगी भर्ती में घोटालां की जांच
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में चाहिए मुझे जनता का साथ
  • भ्रष्टाचार के दीमक ने देश को किया है खोखला
  • यूपी में युवाओं के रोजगार की गारंटी नहीं दे पा रही है सपा सरकार
  • युवाआें को राजगार के लिए अन्य प्रदेशों मे जाना पड़ता है
  • कल्याण सिंह की सरकार में गुंराज का हुआ था खात्मा
  • यूपी में बहन बेटियां शाम को घर से बाहर निकलने से डरती हैं
  • गुोडो को समर्थन देती है सपा सरकार
  • यूपी में भ्रष्टाचार और गुंडाराज का है बोलबाला
  • अखिलेश सरकार पिछले पांच साल के कामकाज का दे हिसाब
  • ये चुनाव 14 साल के बाद फिर यूपी में विकास की धारा बहाने का चुनाव है
  • अखिलेश जी, आपने पिताजी का क्या किया, चाचाजी का क्या किया, बाहुओं भतीजों भाइयों का क्या किया, वो जनता जानती है
  • आप इतनी बड़ी संख्या में यहां आए, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं
  • गाजियाबाद: पीएम का विजय शंखनाद रैली में संबोधन

सपा सरकार पर साधा निशाना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गाजियाबाद में अपनी रैली के दौरान प्रदेश में सत्तारुढ़ सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि उन्होंने अपने चाचा और पिता के साथ कैसा व्यवहार किया है। जो अपने परिवार का नहीं हुआ है वह प्रदेश का क्या होगा? मोदी ने कहा कि सपा सरकार ने गुंडाराज को बढ़ावा दिया है, आलम ऐसा है कि शाम के समय में बहन बेटियां घरों से बाहर निकलने से डरती है। भाजपा सरकार की तरफ अगर आप देखें तो जब जब भी भाजपा की सरकार प्रदेश में आई है तब गुंडाराज का खात्मा हुआ है, कल्याण सिंह जी के शासन काल में प्रदेश की जनता सबसे ज्यादा खुश थी, एकबार फिर से ऐसा ही माहौल लाने के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत दें।

 

Related posts

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 60 लाख ‘फर्जी वोटर’ होने का किया दावा, चुनाव से पहले चुनाव आयोग सामने रखी यें पांच मांगें

rituraj

चीनी और भारतीय सैनिकों की झड़प में मेरठ का लाल शहीद, शहर में गम का माहौल

Rani Naqvi

विजयदशमी उत्सव के मौके पर मोहन भागवत और नितिन गडकरी, शिव नाडर कार्यक्रम में शामिल हुए

Rani Naqvi