featured Breaking News देश भारत खबर विशेष

विजयदशमी उत्सव के मौके पर मोहन भागवत और नितिन गडकरी, शिव नाडर कार्यक्रम में शामिल हुए

navjivanindia विजयदशमी उत्सव के मौके पर मोहन भागवत और नितिन गडकरी, शिव नाडर कार्यक्रम में शामिल हुए

नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में मंगलवार को विजयदशमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जनरल (रि.) वीके सिंह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही एचसीएल के संस्‍थापक शिव नाडर भी कार्यक्रम में पहुंचे।

वहीं शिव नाडर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। कार्यक्रम के दौरान परेड का भी आयोजन किया गया। गौरतलब है कि विजयादशमी के दिन 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी। उसके बाद से विजयदशमी के दिन हर साल नागपुर में यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

बता दें कि 7 जून 2018 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ‘राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशप्रेम’ के बारे में नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे प्रणब मुखर्जी ने अपने विचार साझा किए थे। 

वहीं प्रणब ने कहा था कि भारत की आत्मा बहुलतावाद एवं सहिष्णुता में बसती है। उन्होंने कहा था कि हमारा राष्ट्रवाद ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ तथा ‘सर्वे भवन्तु सुखिन जैसे विचारों पर आधारित है। इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी थे।

Related posts

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत ने अखिलेश यादव पर लगाया आरोप बोले, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे अखिलेश

Trinath Mishra

वॉट्सऐप ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका..

Mamta Gautam

सही यूनिफॉर्म न होने पर टीचर ने छात्र को किया लड़कों के टॉयलेट में खड़ा, जाने फिर क्या हुआ

Rani Naqvi