featured देश

Live: PM नरेंद्र मोदी का 84वां मन की बात कार्यक्रम

modi Live: PM नरेंद्र मोदी का 84वां मन की बात कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू हो गया है। अपने इस मासिक कार्यक्रम के माध्यम से पीएम इस साल अंतिम बार मन की बात कार्यक्रम से देश को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका 84वां मन की बात कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम की जानकारी मन की बात के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई, जिसके मुताबिक, पीएम मोदी आज 11 बजे रेडियो प्रोग्राम के जरिए राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि COVID19 के एक नए संस्करण Omicron ने हमारे दरवाजे पर दस्तक दे दी है। इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए नागरिकों के रूप में हमारा प्रयास महत्वपूर्ण है।” पीएम मोदी ने कहा कि हमें नए संस्करण के मद्देनजर COVID-19 के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी।

वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल की तरह अगले साल की शुरुआत में परीक्षा पे चर्चा होगी।

वहीं, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आइए हम पढ़ने को और अधिक लोकप्रिय बनाएं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस वर्ष आपने कौन सी पुस्तकें पढ़ीं, इसे साझा करें। इस तरह आप दूसरों को 2022 के लिए उनकी पठन सूची बनाने में मदद करेंगे।

शिक्षा पर बोलते पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे युग में जहां स्क्रीन टाइम बढ़ रहा है, आइए हम भी पठन पुस्तकों को लोकप्रिय बनाएं।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति को संरक्षित और लोकप्रिय बनाना हमारा कर्तव्य है। भारतीय संस्कृति का जश्न मनाने वाले वैश्विक प्रयासों को देखकर भी उतना ही खुशी होती है।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि गोवा की अनूठी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का एक सराहनीय प्रयास है।

 पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के उच्चतम स्तरों पर भी एक व्यापक स्वच्छता अभियान है।

  • पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में तमिलनानडु हेलिकॉप्टर हादसे का भी जिक्र किया।

  • पीएम मोदी ने कहा कि अगला मन की बात साल 2022 में होगा। आइए हम नवाचार करते रहें, नई चीजें करते रहें और अपने राष्ट्र की प्रगति और अपने साथी भारतीयों के सशक्तिकरण को हमेशा ध्यान में रखें।

 

Related posts

सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की अमित शाह के साथ पूजा

Rahul srivastava

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘मेकिंग ऑफ न्‍यू इंडिया’ पुस्‍तक की पहली प्रति प्राप्‍त की

mahesh yadav

ट्रक-बाइक भिड़न्त में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

bharatkhabar