featured देश हेल्थ

Omicron in India: महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे तेज ओमिक्रोन की रफ्तार, देश में कुल मामलों की संख्या हुई 422

ओमिक्रोन Omicron in India: महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे तेज ओमिक्रोन की रफ्तार, देश में कुल मामलों की संख्या हुई 422

Omicron in India || देश में काफी तेजी से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में विस्तार होता दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही सतर्क हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को ओमिक्रोन के 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 422 पहुंच गई है। 

महाराष्ट्र में 100 के पार ओमिक्रोन के मामले

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में शनिवार को ओमिक्रोन के 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के इस नए वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 108 हो गई है। जिनमें से 42 लोग ठीक हो चुके हैं। 

क्या दिल्ली में लगेगा नाइट कर्फ्यू? ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच क्या होगा दिल्ली सरकार का फैसला

दिल्ली में ओमिक्रोन

वहीं शनिवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 79 हो गई है। जिनमें से 30 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिनमें से 23 लोग ठीक हो चुके हैं। 

अन्य राज्यों का क्या है हाल 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में है। महाराष्ट्र में 108, दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22, पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, उड़ीसा में 4, आंध्र प्रदेश में 4, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तरप्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1,लद्दाख में 1,उत्तराखंड में 1 मामले दर्ज किए गए है। हालांकि 130 लोगों संक्रमण मुक्त भी हो चुके है। आपको बता दें देश में ओमिक्रोन वेरिएंट ने अभी तक 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में दस्तक दे दी है। 

 

Related posts

रकुल के साथ अभिनय करेंगे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर

Trinath Mishra

इलाहाबाद: ताश के पत्तों की तरह गिराई गई पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की बिल्डिंग

rituraj

बच्चियों से बलात्कार मामले में बालगृह का अधीक्षक गिरफ्तार

bharatkhabar