featured Breaking News देश

एक माह में गुजरात की ओर पीएम मोदी के तीसरी बार कदम

modi 8 एक माह में गुजरात की ओर पीएम मोदी के तीसरी बार कदम

नई दिल्ली। इन दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी फिर एक बार अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात विधान सभा के चुनाव सामने खड़े हैं। नरेन्द्र मोदी ने लगातार 3 बार गुजरात का चुनाव जीता और मुख्यमंत्री बने इसके बाद मुख्यमंत्री रहते हुए संसद का सफर तय कर देश के प्रधानमंत्री बने ऐसे में गुजरात का विधान सभा चुनाव भाजपा के साथ पीएम मोदी की नाक का प्रश्न बन चुका है। इसी वजह से चुनाव की तारीख की घोषणा होने के पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी यात्रा गुजरात में हो रही है।

modi 8 एक माह में गुजरात की ओर पीएम मोदी के तीसरी बार कदम
pm modi

गुजरात में राजनीतिक घटना क्रम लगातार बदल रहा है। कांग्रेस यहां पर दूसरी ताकतवर पार्टी है। लेकिन शंकर सिंह बाघेला की बगावत ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया है। हांलाकि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार गुजरात के दौरे पर हैं। जहां जनसभा में भाजपा के गुजरात मॉडल पर सवालिया निशान लगाते हुए। भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य में पाटीदार पटेल समुदाय के आरक्षण की क्रांति जगाने वाले हार्दिक पटेल के दो सहयोगी वरूण पटेल और रेशमा पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

ऐसे राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच पीएम मोदी की तीसरी यात्रा है। इस दौरे के दौरान वड़ोदरा और भावनगर में कई परियोजनाओं का उद्धघाटन करने के साथ शिलान्यास का भी कार्यक्रम तय है। इसके साथ ही पीएम मोदी केंबे की खाड़ी से भावनगर के घोघा और भरूच के बीच 615 करोड़ की रोल-ऑन-रोल ऑफ फेरी सेवा के पहले चरण का लोकार्पण भी करेंगे।

Related posts

काला हिरण मामले में पाक विदेश मंत्री का बड़ा बयान, ‘मुसलमान होने के कारण सलमान की मिली सजा’

rituraj

भारत का विकास चीन के लिए नहीं है खतराः विदेश सचिव

Rahul srivastava

Womens Football World Cup 2023: आज से होगा फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज, टूर्नामेंट में 32 टीमें लेंगी हिस्सा

Rahul