Breaking News featured दुनिया

दलाई लामा को लेकर चीन ने दुनिया भर को दी धमकी

lama jimpig दलाई लामा को लेकर चीन ने दुनिया भर को दी धमकी

नई दिल्ली। चीन के एक बार फिर धमकी भरे तेवर भारत समेत दुनियां के कई देशों को देखने पड़े हैं। चीन ने पूरी दुनियां के तमाम नेताओं और सरकारों को चेताते हुए कहा है कि तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात करने या संबंध रखने को एक गम्भीर अपराध माना जायेगा। चीन इसके पहले कई बार दलाई लामा को लेकर अपना कड़ा विरोध जता चुका है। चीन का आरोप है कि दलाई लामा तिब्बत को चीन से अलग करने का काम करते हैं। चीन का मानना है कि अगर दुनियां के देशों को चीन के साथ कूटनीतिक रिश्ते रखने हैं तो उन्हें तिब्बत को चीन का हिस्सा मानना होगा।

lama jimpig दलाई लामा को लेकर चीन ने दुनिया भर को दी धमकी

चीन में मौजूदा वक्त में सत्तारूढ़ दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के यूनाइटेड फ्रंड वर्क विभाग के उपाध्यक्ष झांग यीजियोंग ने कहा कि दुनियां के किसी देश की सरकार या नेता ने दलाई लामा को मिलने का न्यौता दिया या मुलाकात की तो हमारी नजर में वो देश और नेता चीनी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा होगा। जिसको हम सब एक गंभीर अपराध मानेंगे। क्योंकि इस तरह वो तिब्बत पर चीन सरकार के शासन को वैध नहीं मानने का उल्लघंन करेंगे।

झांग ने दलाई लामा पर और उनकी यात्रा और मुलाकात पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि वे धार्मिक यात्रा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। हम इनकी धार्मिक नेता के तौर पर मिलने या मुलाकात के किसी भी तर्क को स्वीकार नहीं करेंगे। दलाई लामा धर्म की आड़ पर राजनीति करते हैं, इन्होने 1959 में अपनी मातृभूमि के साथ धोखा दिया। इसके बार ये दूसरे देश में भाग गए जहां एक अवैध सरकार बना कर धर्म की आड़ में राजनीति कर रहे हैं। हांलाकि भारत का नाम झांग ने कहीं नहीं लिया लेकिन भारत पर चीन दलाई लामा और उनकी यात्राओं को लेकर कई बार दबाव बनाता रहता है। हांलाकि चीन के विरोध का भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

Related posts

नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने ली शपथ

piyush shukla

दिल्ली सरकार कर रही है विचार, राजधानी में एक बार फिर लागू हो सकता ‘ऑड-ईवन’ रूल

Breaking News

निगम चुनावः दिल्ली में जदयू प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे नीतीश कुमार

kumari ashu