featured देश भारत खबर विशेष

वाजपेयी की याद में पीएम मोदी का भावुक ब्लॉग, ‘कैसे मान लूं मेरे अटल जी अब नहीं रहे’

atal with modi वाजपेयी की याद में पीएम मोदी का भावुक ब्लॉग, 'कैसे मान लूं मेरे अटल जी अब नहीं रहे'

नई दिल्ली: दिल को झकझोर देने वाले शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी को याद करते हुए लिख रहें हैं, जो उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखे हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है ‘वे पंचतत्व हैं। वे आकाश, पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, सबमें व्याप्त हैं, वे अटल हैं, वे अब भी हैं। जब उनसे पहली बार मिला था, उसकी स्मृति ऐसी है जैसे कल की ही बात हो। इतने बड़े नेता, इतने बड़े विद्वान। लगता था जैसे शीशे के उस पार की दुनिया से निकलकर कोई सामने आ गया है। जिसका इतना नाम सुना था, जिसको इतना पढ़ा था, जिससे बिना मिले, इतना कुछ सीखा था, वो मेरे सामने था।

atal with modi वाजपेयी की याद में पीएम मोदी का भावुक ब्लॉग, 'कैसे मान लूं मेरे अटल जी अब नहीं रहे'

पीएम के भावुक शब्द

जब पहली बार उनके मुंह से मेरा नाम निकला तो लगा, पाने के लिए बस इतना ही बहुत है। बहुत दिनों तक मेरा नाम लेती हुई उनकी वह आवाज मेरे कानों से टकराती रही। मैं कैसे मान लूं कि वह आवाज अब चली गई है।’ ‘अटल जी अब नहीं रहे। मन नहीं मानता। अटल जी, मेरी आंखों के सामने हैं, स्थिर हैं। जो हाथ मेरी पीठ पर धौल जमाते थे, जो स्नेह से, मुस्कराते हुए मुझे अंकवार में भर लेते थे, वे स्थिर हैं। अटल जी की ये स्थिरता मुझे झकझोर रही है, अस्थिर कर रही है।

खुद की यकीन दिलाने की कोशिश

साथ ही उन्होने आगे लिखा है कि एक जलन सी है आंखों में, कुछ कहना है, बहुत कुछ कहना है लेकिन कह नहीं पा रहा। मैं खुद को बार-बार यकीन दिला रहा हूं कि अटल जी अब नहीं हैं, लेकिन ये विचार आते ही खुद को इस विचार से दूर कर रहा हूं। क्या अटल जी वाकई नहीं हैं? नहीं। मैं उनकी आवाज अपने भीतर गूंजते हुए महसूस कर रहा हूं, कैसे कह दूं, कैसे मान लूं, वे अब नहीं हैं।’ ‘कभी सोचा नहीं था, कि अटल जी के बारे में ऐसा लिखने के लिए कलम उठानी पड़ेगी। मेरे लिए उनका स्थान इससे भी ऊपर का था। सिर्फ इसलिए नहीं कि मुझे उनके साथ बरसों तक काम करने का अवसर मिला, बल्कि मेरे जीवन, मेरी सोच, मेरे आदर्शों-मूल्यों पर जो छाप उन्होंने छोड़ी, जो विश्वास उन्होंने मुझ पर किया, उसने मुझे गढ़ा है, हर स्थिति में अटल रहना सिखाया है।

इंडिया फर्स्ट –भारत प्रथम

हमारे देश में अनेक ऋषि, मुनि, संत आत्माओं ने जन्म लिया है। देश की आज़ादी से लेकर आज तक की विकास यात्रा के लिए भी असंख्य लोगों ने अपना जीवन समर्पित किया है। लेकिन स्वतंत्रता के बाद लोकतंत्र की रक्षा और 21वीं सदी के सशक्त, सुरक्षित भारत के लिए अटल जी ने जो किया, वह अभूतपूर्व है।  उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था -बाकी सब का कोई महत्त्व नहीं। इंडिया फर्स्ट –भारत प्रथम, ये मंत्र वाक्य उनका जीवन ध्येय था।

देश प्रथम की जिद

साथ ही उन्होने लिखा कि पोखरण देश के लिए जरूरी था तो चिंता नहीं की प्रतिबंधों और आलोचनाओं की, क्योंकि देश प्रथम था।सुपर कंप्यूटर नहीं मिले, क्रायोजेनिक इंजन नहीं मिले तो परवाह नहीं, हम खुद बनाएंगे, हम खुद अपने दम पर अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक कुशलता के बल पर असंभव दिखने वाले कार्य संभव कर दिखाएंगे। और ऐसा किया भी।दुनिया को चकित किया। सिर्फ एक ताकत उनके भीतर काम करती थी- देश प्रथम की जिद।

काल के कपाल पर लिखने और मिटाने की ताकत, हिम्मत और चुनौतियों के बादलों में विजय का सूरज उगाने का चमत्कार उनके सीने में था तो इसलिए क्योंकि वह सीना देश प्रथम के लिए धड़कता था। इसलिए हार और जीत उनके मन पर असर नहीं करती थी। सरकार बनी तो भी, सरकार एक वोट से गिरा दी गयी तो भी, उनके स्वरों में पराजय को भी विजय के ऐसे गगन भेदी विश्वास में बदलने की ताकत थी कि जीतने वाला ही हार मान बैठे।’

राष्ट्र की जो उन्होंने सेवा की, विश्व में मां भारती के मान सम्मान को उन्होंने जो बुलंदी दी, इसके लिए उन्हें अनेक सम्मान भी मिले। देशवासियों ने उन्हें भारत रत्न देकर अपना मान भी बढ़ाया। लेकिन वे किसी भी विशेषण, किसी भी सम्मान से ऊपर थे।

ये भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी के शोक में उमड़ा सैलाब

जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान लेकर गए थे अमन और शांति की बस

by ankit tripathi

Related posts

चित्रकूट बैठक में भाजपा के कार्यों की समीक्षा करेंगे मोहन भागवत

Shailendra Singh

मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से मोदी ने किया ऐलान,सरदार पटेल की जयंती होगी खास

mahesh yadav

जाने स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा की सच्चाई, क्यों लगाए थे स्वामी पर आरोप

Rani Naqvi