featured देश राज्य

जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

16 53 जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे। उन्होंने एम्स में गुरुवार को 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। 93 साल के वाजपेयी लंबे वक्त से बीमार थे और 2009 से व्हीलचेयर पर थे। उनके पिता पंडित कृष्णबिहारी वाजपेयी टीचर थे और मां कृष्णा देवी घरेलू महिला थीं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अटल के निधन के वक्त उनकी संपत्ति 14.05 करोड़ थी।

16 53 जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

हलफनामें के मुताबिक

हालांकि 2004 को दायर एक हलफनामे के मुताबिक उस वक़्त उनके पास 58 लाख रुपए के आस-पास संपत्ति मौजूद थी। साल 2004 के लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी की तरफ से जमा किए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 58 लाख रुपए कीमत की चल-अचल संपत्ति मौजूद थी। इस हलफनामे में मुताबिक स्टेट बैंक के उनके दो अकाउंट्स में 20,000 और 3,82,886.42 रुपए मौजूद थे। इसी बैंक के एक और अकाउंट में उनके 25,75,562.50 रुपए मौजूद थे।

एक वेबसाइट का दावा

उनके पास 1,20,782 कीमत के 2,400 युनिट बांड्स भी थे UTI MPI-1991 और 1993 की नेशनल सेविंग स्कीम के तहत जारी किए गए थे। अटल के पास 22 लाख रुपए की कीमत का एक फ़्लैट दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश में था और ग्वालियर में मौजूद उनके पैतृक घर की कीमत 6 लाख रुपए के आस-पास आंकी गई थी। हालांकि इस बारे में कोई प्रमाणिक जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है लेकिन एक वेबसाइट के दावे को माना जाए तो निधन के वक्त उनके पास कुल 14.05 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मौजूद थी।

ये भी पढ़ें-

इन फिल्मों के दीवाने थे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी

अटल जी फिदा थे ड्रिम गर्ल हेमा मालिनी के अभिनय पर!

by ankit tripathi

Related posts

यूपी की 150 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी लोजपा

Shailendra Singh

LIVE Russia-Ukraine War: यूक्रेन की सेना ने रूसी विमान को किया नष्ट

Neetu Rajbhar

लखनऊ: दो बच्चों की नीति के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने पर भड़की वीएचपी, कहा दोबारा विचार करें योगी सरकार…

Shailendra Singh