Breaking News featured देश

एग्जाम को लेकर बच्चों की टेंशन दूर करेगा पीएम मोदी का ये गुरु मंत्र

1517625123 एग्जाम को लेकर बच्चों की टेंशन दूर करेगा पीएम मोदी का ये गुरु मंत्र

नई दिल्ली। एग्जाम को लेकर बच्चों में बढ़ते प्रेशर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को नसीहत दी है, जिसके लिए उन्होंने एक किताब लिखी है। इस किताब में युवाओं को एग्जाम के प्रेशर से कैसे बचना है इसके बारे में पीएम ने अपने विचार लिखे हैं। इस किताब को आज लॉन्च कर दिया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई किताब का नाम ”एग्जाम वॉरियर” है और इसका प्रकाशन ”पेंग्विन रेंडम हाउस” ने किया है। 1517625123 एग्जाम को लेकर बच्चों की टेंशन दूर करेगा पीएम मोदी का ये गुरु मंत्र

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रधानमंत्री एग्जाम को लेकर बच्चों का प्रेशर दूर करने के लिए किताब लिखी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने  रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी बोर्ड एग्जाम के तनाव को कैसे दूर भगाएं? पर चर्चा कर चुके हैं। किताब में उन्होंने बताया कि कैसे छात्र नंबर के पीछे न भागकर, पढ़ाई पर पूरा फोकस कर सकते हैं।  25 मंत्रों वाली किताब में पीएम मोदी ने बताया है कि छात्रों को एग्जाम किसी त्योहार और उत्सव की तरह सेलिब्रेट करना चाहिए।

स्टूडेंट को पहले अपनी ताकत को पहचानना चाहिए, एक बार वह ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तो नंबरों की फिक्र अपने आप दूर हो जाएगी। अपनी किताब में उन्होंने युवाओं के लिए लिखा है कि किसी को धोखा देना सबसे सस्ता काम है। अभी तुम्हारा समय है इसका भरपूर इस्तेमाल करें। छात्रों को अपना एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसको फॉलो भी करना चाहिए। पीएम मोदी ने अपनी किताब न्यू इंडिया को समर्पित की है और उनकी ये किताब नरेंद्र मोदी एप पर भी डाली गई है।

Related posts

पीएम कुर्सी छीनने के बाद इमरान खान पेशावर में करेंगे पहली रैली, समर्थकों से की बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील

Neetu Rajbhar

मुख्य सचिव को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, मीटिंग में नहीं आएंगे अंशु प्रकाश

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों की नापाक करतूत, सेना की ‘रोड ओपरिंग पार्टी’ को बनाया निशाना

Aman Sharma