featured दुनिया

पीएम कुर्सी छीनने के बाद इमरान खान पेशावर में करेंगे पहली रैली, समर्थकों से की बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील

इमरान खान पीएम कुर्सी छीनने के बाद इमरान खान पेशावर में करेंगे पहली रैली, समर्थकों से की बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील

अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान आज नई सरकार के खिलाफ पेशावर में बड़ी रैली करने वाले हैं। इस रैली का ऐलान इमरान खान ने 2 दिन पहले ही कर दिया था। इमरान खान ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि वह ईशा के बाद पेशावर में बुधवार को जलसे को खिताब करेंगे।  उन्होंने आगे कहा कि विदेशी ताकतों के जरिए देश को सौंपी गई नई सरकार और उनकी सत्ता से बेदखली करने के बाद यह उनकी पहली रैली होगी। इमरान खान ने रैली को लेकर समूचे देश के सभी समर्थकों से बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील की है।

 इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान एक आजाद एवं संप्रभु दे बन गया था। ना कि विदेशी ताकतों के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली। 

वह इमरान खान द्वारा लगातार किए गए थे इसमें उन्होंने मौजूदा सरकार पर कई सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि पीटीआई ने देश में आम चुनाव का आवाहन किया है क्योंकि देश में आगे बढ़ने का यही सही तरीका है। उन्होंने आगे कहा कि जनता को मौका दिया जाना चाहिए कि वह अपनी पसंद की सरकार चुन सके।

आप बता दें इमरान खान कि सरकार को विपक्षी दल की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के जरिए 10 अप्रैल को गिरा दिया गया है। और 11 अप्रैल को शाहबाज शरीफ देश पाकिस्तान के तीसरे प्रधानमंत्री बन गए थे।

Related posts

अमेरिका में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच इस भारतीय की क्यों हो रही तारीफ?

Mamta Gautam

सिरीफोर्ट ऑडिटोरिम के पास हुई फायरिंग में तीन लोग घायल

shipra saxena

पंजाब कांग्रेस में बदलाव की कवायद शुरू, विधायकों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

Breaking News