Breaking News featured देश

यूपी में नोटबंदी को लेकर छिड़ेगी जंग, पीएम मोदी -राहुल होंगे आमने -सामने

modi rahul 1 यूपी में नोटबंदी को लेकर छिड़ेगी जंग, पीएम मोदी -राहुल होंगे आमने -सामने

कानपुर। नोदबंदी के बाद से सियासत पूरी तरह से गर्मा गई है। विपक्ष ने संसद से सड़क तक संग्राम किया था लेकिन अब संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने के बाद भी ये लड़ाई जारी है। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन रैली और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनआक्रोश रैली में नोटबंदी के मुद्दे को यूपी की जनता के पास ले जाने का फैसला किया है।

modi_rahul_1

आज पीएम मोदी कानपुर की जनता को नोट बैन के फायदे गिनाएंगे तो वहीं राहुल गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रैली करके लोगों को बतांएगे ये फैसला सिर्फ एक तानाशाही फरमान है।

कानपुर में पीएम मोदी की रैली :-

करंसी बैन के बाद मचे हाहाकार से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता की नब्ज टटोलते हुए उन्हें इस फैसले के बड़े परिणामों के बारे में जानकारी देंगे इसके साथ ही उनकी तकलीफों पर मरहम लगाने की कोशिश करेंगे। कानपुर को एक अद्योगनगरी के रुप में जाना जाता है जहां पर नोट बैन के बाद लोगों के पास रोजी रोटी की समस्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में पीएम मोदी का वहां पर रैली करना चुनाव के मद्देनजर एक अहम कदम बताया जा रहा है।

modi-ji

राहुल पहुंचेंगे जौनपुर:-

केंद्र सरकार के नोट बैन के मुद्दे को भुनाने के लिए आज कांग्रेस के युवराज जौनपुर में एक रैली करेंगे जहां पर वो सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। बता दें कि 27 साल के लंबे समय से कांग्रेस यूपी की सत्ता से बाहर है ऐसे में वो जनता को हर तरह से लुभाने की कोशिश करेगी। इसके साथ ही राहुल गांधी 22 दिसंबर को बहराइच में तो वहीं प्रधानमंत्री अपने चुनाव क्षेत्र बनारस में फिर से आमने -सामने होंगे।

rahul

Related posts

लखनऊ से उत्तराखंड के बीच चलेगी 16 नई बसें, देखें समय सारणी

Shailendra Singh

UAE में होंगे IPL के बचे हुए मैच,BCCI ने की पुष्टि

Shailendra Singh

सीएम रावत ने श्रीश्री ठाकुर अनूकुल चन्द्रजी के जन्मोत्सव की शुभाकमानाए और बधाई दी

Rani Naqvi