featured उत्तराखंड यूपी

लखनऊ से उत्तराखंड के बीच चलेगी 16 नई बसें, देखें समय सारणी

लखनऊ से उत्तराखंड के बीच चलेगी 16 नई बसें, देखें समय सारणी

LUCKNOW: यूपी की राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब लखनऊ से देहरादून के लिए 16 बसों को चलाया जाएगा।

पांच जिलों के लिए चलाई जाएंगी बसें

शासन की तरफ से इंटरस्टेट बस को मंजूरी दे दी गई है। रोडवेज प्रशासन लखनऊ और उत्तराखंड के पांच जिलों में के बीच 16 बसों का संचालन किया जाएगा।

सभी बसों का संचालन गुरुवार से होगा

इन बसों का संचालन गुरुवार से होगा। इन 16 बसों में सस्ते किराए की बस एसी जनरथ बस,पिंक,स्लीपर,और साधरण बसें शामिल है। यह सारी बसें कैसरबाग बस स्टेशन से संचालित की जाएगी। बसों का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरफ से किया जा सकेगा। साथ ही तत्काल और एंडवांस टिकट की सुविध भी उपलब्ध रहेगी।

बसों की समय सारणी
  • लखनऊ-कैसरबाग से देहरादून तक साधरण बस का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक
  • शाम को 5 बजे से एसी पिंक बस रात 9 बजे से संचालन
  • कैसरबाग से हरिद्वार साधारण बस सुबह ग्यारह बजे से दो बजे तक
  • शाम चार बजे से साधारण बस, एसी और जनरथ शाम छह बजे, स्पीर रात आठ बजे से, एसी जनरथ रात नौ बजे से
  • कैसरबाग से काठगोदाम की बस- सुबह छह बजे और 10 बजे, रात 8.30 बजे, एसी जनरथ रात नौ बजे से
  • कैसरबाग से टनकपुर तक साधरण बस सुबह 8.30 बजे
  • कैसरबाग से काशीपुर एसी जनरथ बस रात 9.30 बजे से

Related posts

बेगुनाह साबित होने के लिए शख्स को कोर्ट में दिखाना पड़ा अपना प्राइवेट पार्ट, हुआ बरी

rituraj

9/11 की 15वीं बरसी , लादेन ने आज ही किया था अमेरिका पर हमला

shipra saxena

योगी सरकार ने उठाया CAA हिंसा पर कदम, पीएफआई के 25 सदस्यों को किया गिरफ्तार 

Rani Naqvi