Breaking News featured देश

कल देश के अन्नदाता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

pm modi कल देश के अन्नदाता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी करेंगे किसानों को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर यानि कल देश के किसानों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कल यानि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम आ जाएगी.

किसानों के खातें में जाएगी रकम

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम मोदी और किसानों के इस प्रोग्राम पर कहा कि 25 दिसंबर को 9 करोड़ परिवारों को उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हिस्से के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि बीती शाम तक, 2 करोड़ किसानों ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए खुद को रजिस्टर किया था. पीएम मोदी एक बटन दबाकर देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान छह राज्यों के किसानों के साथ भी बातचीत करेंगे.

बीजेपी ने कल ली है पूरी तैयारी

प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां कर ली हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बारे में जानकारी दी है. जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से कहा है कि पीएम 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के देश के किसानों को दिए जाने संबोधन में हिस्सा लें. इस संबंध में पार्टी के सभी जन प्रतिनिधियों और सभी राज्य अध्यक्षों और पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेताओं को एक पत्र भेजा गया है.

Related posts

लखनऊ: अखिलेश यादव ने BJP-RSS पर साधा निशाना, कहा यूपी में दो सरकारें चल रही है, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

Ukraine-Russia War: यूक्रेन के खिलाफ रूस ने छेड़ा युद्ध, Donetsk में सुनाई दी 5 बड़े धमाकों की गूंज

Neetu Rajbhar

चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

Pradeep sharma