Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

विधायक और पूर्व श्रम मंत्री के बीच जंग जारी, पूर्व मंत्री को बताया झूठ का जरनेटर

43b28d3a aa14 4cfb 9b49 169a2868170f विधायक और पूर्व श्रम मंत्री के बीच जंग जारी, पूर्व मंत्री को बताया झूठ का जरनेटर

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बहरोड़। गुरूवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव अपने समर्थकों के साथ पूर्व श्रम मंत्री के बयान पर दो शपथ लेकर स्कूल खेल मैदान में पहुंचे। आपको बता दें कि नगर पालिका चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री जसवन्त सिंह यादव ने विधायक बलजीत यादव पर अनेको आरोप लगाये थे और साथ ही कहा था कि बलजीत लठ्ठ लेकर आये, मैं तो बूढा आदमी हूं फिर भी दो मिनट में धराशाही करके दिखा दूंगा। जिसके जवाब में बुधवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव अपने समर्थको के साथ बहरोड़ स्टेडियम में लठ्ठ लेकर पहुंचकर पूर्व मंत्री जसवन्त सिंह को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि बहरोड़ के ग्राउंड में आ जायें, दो मिनट में बेहोस नहीं कर दूॅ तो राजनीति छोड़ दूंगा।

हार-जीत जनता के समर्थन से या जनता के विरोध से होती है- विधायक

बता दें कि लेकिन पूर्व मंत्री जसवन्त सिंह खेल मैदान में तो नहीं पहुंचे और विधायक के इस बयान के जवाब में पूर्व मंत्री ने फिर एक बार बयान बाजी करते हुए कह दिया कि विधायक पहले शपथ पत्र लेकर आये। जिसके जवाब में गुरूवार को विधायक बलजीत यादव चुनौती को स्वीकार करते हुए अपने समर्थकों के साथ फिर एक बार दो शपथ लेकर बहरोड़ खेल मैदान में पहुंचे और पूर्व मंत्री को चुनौती दी कि मै एक नहीं दो शपथ पत्र लेकर आया हूं पूर्व मंत्री जो कहेंगे हाथ से लिख दूंगा। गुरूवार को भी पूर्व मंत्री के नहीं पहुंचने पर विधायक ने उन्हें झूठ का जरनेटर और गटर का कीड़ा आदि और भी बहुत कुछ कह डाला। विधायक ने बताया कि हार-जीत जनता के समर्थन से या जनता के विरोध से होती है। लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से जब जनता ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया तो मुझे लाठी से लड़ने का चेलेंज दिया। मै समय पर पहूॅच गया लेकिन मंत्री नहीं आये। रिपोर्टरों पूछा तो कहा कि पहले मुझे शपथ पत्र लिख कर दे। मै खली शपथ पत्र लेकर आ गया, वो कहेंगे वो लिख दूंगा। एक बार आये तो सही।

Related posts

मेघालय में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह

Rani Naqvi

हिलेरी के ईमेल ने अमेरिका को खतरे में डाला: ट्रंप

bharatkhabar

अंधविश्वास को तोड़कर सीएम योगी करेंगे नोएडा का दौरा

Rani Naqvi