featured Breaking News देश राज्य

चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

manoj tiwari चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

भोजपुरी सिनेमा के जाने माने चेहरे और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी इन दिनों सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार मामला चोरी का है। दरअसल चीनी सामान के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में मनोज तिवारी के मोबाइल फोन चोरी हो गया है। उनके पास आईफोन सेवन प्लस था जिसका मूल्य करीब 55 हजार रुपए है। जिस वक्त मनोज तिवारी रैली में शामिल हुए उस वक्त उनका फोन चोरी हो गया।

manoj tiwari चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

जिस वक्त वह आरएसएस आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच से विदेशी वस्तुओं के विरोध में जारी रैली से लौट रहे थे तब उन्हें पता लगा कि उनका कि उन्हे पता लगा कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। चोरी का यह मामला यही नहीं थमा। बल्कि मनोज तिवारी के फोन के साथ साथ उनके पीए के पर्स पर भी किसी ने हाथ साफ कर दिया। यहां तक कि अन्य कई लोगों के पर्स भी चोरों ने साफ कर डाले। संबंधित मामले में मनोज तिवारी का कहना है कि जब उन्हें इस बात का पता लगा तो उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने फोन के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी के पास भी फोन की जानकारी नहीं थी। जिसके बाद चोरी के इस मामले को कमला नगर मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक उनके मोबाइल की जानकारी किसी को भी हासिल नहीं हो पाई है।

Related posts

पोर्न साइट्स पर सरकार का एक्शन, 3000 वेबसाइट को किया ब्लॉक

kumari ashu

जानिए: क्या है 24 साल पूरानी उस काली रात की सच्चाई, जिसकी भेट चढ़ गए थे सात उत्तराखंडी

Rani Naqvi

14 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul