Breaking News featured देश

पीएम मोदी का हिमाचल-पंजाब दौरा, देंगे कई विद्युत परियोजनाओं का तोहफा

Modi 1 पीएम मोदी का हिमाचल-पंजाब दौरा, देंगे कई विद्युत परियोजनाओं का तोहफा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमांचल का दौरा करेंगे। इस दौरान वो न केवल वहां पर तीन विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे बल्कि मंडी में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दिल्ली से 10:30 बजे रवाना होंगे। जिसके बाद मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान पहुंचकर 3 योजनाओं का अनावरण कर लोगों से रुबरु होंगे। इन योजानाओं में एनएचपीसी के 520 मेगावाट पार्वती पावर स्टेशन, एसजेवीएनएल के 412 मेगावाट की रामपुर जल विद्युत स्टेशन और एनटीपीसी की 800 मेगावाट की कोल डैम जलविद्युत परियोजनाएं शामिल है।

Modi

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आम चुनाव जीतने के बाद ये पहला दौरा है और उनके इस दौरे को अगले साल होने वाले विधासभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। उनके इस कार्यक्रम के चलते हिमांचल में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी बढ़ा दी गई है। वहीं ऐसी खबरें आ रही है कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते समय केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब का दौरा भी करेंगे।

बता दें कि पंजाब में भी विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसके चलते प्रधानमंत्री के इस दौरे को बहुत महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। ऐसी खबरें आ रही है कि पंजाब के लुधियाना दौरे के दौरान पीएम मोदी की यात्रा में कांग्रेस खलल डाल सकती है क्योंकि पंजाब में नशे की समस्या की तरफ ध्यान खींचने के लिए कांग्रेस चिट्टा रावण का पुतला फूंकेगी। और ये संदेश देने की कोशिश करेगी कि भाजपा सरकार पंजाब में ड्रग्स के कारोबार को रोकने में असफल रही हैं।

Related posts

सामान्य वर्ग को शर्तों में 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव पर MP सरकार बदलाव का मन बनाया

Trinath Mishra

मायावती और अखिलेश पर हो सकती है टेढ़ी नजर, सरकार ने दिए संकेत

bharatkhabar

NASA की चेतावनीः विचित्र हो रहा है क्षुद्रग्रह ‘BENNU’, हो सकता है नष्ट!

Hemant Jaiman