Breaking News featured देश

केजरीवाल ने कहा : भाजपा लालची लोगों की पार्टी है, हिंदुओं की नहीं

BJP is a party of greedy people not Hindus says Kejriwal केजरीवाल ने कहा : भाजपा लालची लोगों की पार्टी है, हिंदुओं की नहीं

नई दिल्ली। अपनी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हिंदुओं की पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में यह सत्ता और पैसे के लालची लोगों की पार्टी है। केजरीवाल से सोमवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा, भाजपा हिंदुओं की पार्टी नहीं है। यह सत्ता और पैसे के लालची लोगों की पार्टी है। हिंदुओं को तो भूल जाओ, भाजपा सत्ता और पैसे की इतनी लालची है कि वह अपनों को भी नहीं छोड़ती।

bjp-is-a-party-of-greedy-people-not-hindus-says-kejriwal

केजरीवाल ने रविवार को सूरत की रैली में भी भाजपा के इस दावे का मखौल उड़ाया था कि वह एक हिंदू समर्थक पार्टी है। उन्होंने कहा, क्या पाटीदार हिंदू नहीं हैं? क्या दलित हिंदू नहीं हैं? फिर क्यों इस सरकार ने उन्हें सजा दी? एक दिन बाद दिल्ली में उन्होंने फिर कहा, पिछले साल भाजपा सरकार ने पटेल युवाओं (आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे) पर फायरिंग का आदेश दिया था, जिसमें कई लड़के मारे गए। वे सभी लड़के हिंदू ही थे।

उन्होंने ऊना में 11 जुलाई को गाय रक्षकों द्वारा कुछ दलित सुवकों को पीटे जाने का मुद्दा भी उठाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, कुछ महीने पहले ऊना जिले में दलित लड़कों को पीटा गया था, जिसका वीडियो पूरे राष्ट्र ने सोशल मीडिया पर देखा। वे सभी लड़के भी हिंदू ही थे। उन्होंने पूछा, यदि भाजपा हिंदुओं की पार्टी है तो क्यों उन दलित लड़कों को पीटा गया?

Related posts

यूपी: मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों से मिले सीएम योगी, कामकाज को लेकर दिए जरूरी निर्देश, नए मंत्रियों ने किया अच्छा काम करने का वादा  

Saurabh

Mumbai Blast Threat: मुंबई पुलिस को ट्विटर पर मिली बम ब्लास्ट की धमकी, जांच शुरू

Rahul

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार की नई सरकार का आज विस्तार, जानें किन नेताओं के नाम पर चर्चा

Nitin Gupta