featured देश राज्य

पीएम मोदी आज सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

रबुबर पीएम मोदी आज सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

नई दिल्ली : सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती है. इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं.

रबुबर पीएम मोदी आज सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है

पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण करेंगे. सरदार पटेल की इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है. इस मूर्ति को बनाने के लिये देश ही बल्कि विदेश से काम करने वाले बुलाये गए थे। जिसमे चीन के सबसे ज्यादा 200 वर्कर शामिल थे.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

यह प्रतिमा देश को समर्पित करने से पहले पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ‘सरदार पटेल की जयंती के मौके पर, ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ राष्ट्र को समर्पित की जाएगी. नर्मदा के तट पर स्थित यह प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.’

पीएम मोदी सुबह 9 बजे नर्मदा जिले के केवडिया में आधुनिक भारत के शिल्पी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा #StatueOfUnity का लोकार्पण करेंगे.

आज का ये कार्यक्रम बेहद ही खास होने वाला है, कहा जा रहा है कि जिस तरह गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम करती है उसी प्रकार का होगा. इस कार्यक्रम के अलावा बीजेपी आज पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी करेगी. मूर्ति के ऊपर से आज एयरफोर्स के लड़ाकू विमान सलामी देंगे.

Related posts

कुर्सी जान के डर से नेपाल के पीएम के दिल में उठा दर्द पहुंचे अस्पताल…

Mamta Gautam

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में आए 45,641 नए मरीज, 816 की मौत 

Rahul

भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म, ‘मतभेदों को लेकर टकराव नहीं’

Pradeep sharma