featured Breaking News दुनिया

भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म, ‘मतभेदों को लेकर टकराव नहीं’

modi and jinping 2 भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म, 'मतभेदों को लेकर टकराव नहीं'

पीएम मोदी इन दिनों चीन में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हुए हैं। ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद मंगलवार को पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीत द्विपक्षीय बातचीत हुई है। दोनों नेताओं की मुलाकात खत्म होने के बाद विदेश सचिव ने प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया गया है। उन्होंने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच सकारात्मक बात हुई है।

modi and jinping 2 भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म, 'मतभेदों को लेकर टकराव नहीं'
modi china meeting

मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से मतभेदों को लेकर टकराव नहीं होने की बात कही गई है। विदेश सचिव जयशंकर ने बताया कि भारत की तरफ से बॉर्डर पर शांति बनाने और शांति के लिए संवाद बढ़ाने पर बात की गई है। विदेश सचिव ने बताया कि दोनों देशों के नेताओं में 1 घंटे बातचीत हुई है जिसमें विवादों को बातचीत से सुलझाए जाने पर बात हुई है। इसके साथ ही ब्रिक्स को और प्रासंगिक बनाने पर बात की गई है।

पीएम मोदी ने चीन से आपसी भरोसा बढ़ाने पर बात की गई है। वही शी जिनपिंग की तरफ से भारत और चीन बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। डोकलाम विवाद के बाद यह पहली द्विपक्षीय वार्ता है। आपको बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। घोषणा पत्र के पेज नंबर 48 में आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की गई है। जिसमें लिखा गया है कि भारत आस-पास के इलाकों में फैल रहे आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करता है। घोषणा पत्र में आतंकवादी संगठनों का भी जिक्र किया गया था।

Related posts

माया का 61वां जन्मदिन आज, चुनाव आयोग की कार्यक्रम पर नजर

kumari ashu

प्रशासन ने नहीं दी अनुमति फिर भी पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ यूपी जाएंगे राहुल गांधी

Neetu Rajbhar

फिर से विवादों में घिरा भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट, पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़

shipra saxena