featured यूपी राज्य

प्रशासन ने नहीं दी अनुमति फिर भी पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ यूपी जाएंगे राहुल गांधी

rahul gandhi up प्रशासन ने नहीं दी अनुमति फिर भी पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ यूपी जाएंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद वह पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ और लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे। 

बुधवार यानी आज सुबह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “तीन लोगों के लिए धारा 144 लागू नहीं है और केवल तीन व्यक्ति शोक संतप्त परिवारों से मिलने जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह भी लखनऊ जाएंगे और फिर वे तीनों लखीमपुर खीरी जाकर मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

राहुल गांधी ने आगे सरकार से सवाल करते हुए कहा, “जब अन्य राजनीतिक दलों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी गई है, तो केवल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पर रोक क्यों?”

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर राहुल से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, “हमें लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है और हम हाथापाई की स्थिति होने पर भी पीछे नहीं हटने वाले हैं।

साथ ही कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा किसानों पर हमला कराया जा रहा है।

आपको बता दें मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार ने राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर खीरी और लखनऊ आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि रविवार को हुई हिंसा के कारण क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है।

वहीं से पहले कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने राहुल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए अनुमति मांगी थी।

कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राहुल के नेतृत्व में 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने जिले के दौरे की योजना बनाई है।

पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी बहन प्रियंका से मिलने सीतापुर गेस्ट हाउस जा सकते हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा को सोमवार को अनौपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें सीतापुर के पीएपी गेस्ट हाउस में रखा गया है।

हालांकि मंगलवार शाम को प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को औपचारिक गिरफ्तारी के रूप में तब्दील कर दिया गया है और गेस्ट हाउस को अस्थायी जेल के रूप में अधिसूचित किया गया है।

Related posts

यूपी सरकार ने की शिक्षा मित्रों से धैर्य बनाए रखने की अपील

Srishti vishwakarma

IND-BAN: फाइनल का टिकट पाने उतरा भारत, करेगा पहले बल्लेबाजी

lucknow bureua

मोदी का गठबंधन को जवाब: मैँ जाति की राजनीति नहीं करता लेकिन जान लो, ‘मैं पिछड़ा नहीं, अति पिछड़ा हूं’

bharatkhabar