featured दुनिया

कुर्सी जान के डर से नेपाल के पीएम के दिल में उठा दर्द पहुंचे अस्पताल…

kp oli 1 कुर्सी जान के डर से नेपाल के पीएम के दिल में उठा दर्द पहुंचे अस्पताल...

नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा इस वक्त सियासी सदमें से गुजर रहे हैं। भारत पर दबाब बनाने के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया वो सब उल्टा पड़ता हुआ दिख रहा है। क्योंकि नेपाल में उनकी खुद की पार्टी में विद्रोह शुरू हो गया है।जिसकी वजह से उनसे कभी भी प्रधानमंत्री की कुर्सी छिन सकती है। इसके लिए वो राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रहे हैं। लेकिन अब ज्यादा दिन वो प्रधानमंत्री पद पर नहीं रह सकेंगे। इसी के चलते केपी ओली के सीने में दर्द हुआ है। और वो अस्पताल पहुंच गये हैं।

kp oli 2 कुर्सी जान के डर से नेपाल के पीएम के दिल में उठा दर्द पहुंचे अस्पताल...

ओली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में उन्हें चेक-अप के बाद भेज दिया गया।
नेपाल के पीएम को काठमांडू के शहीद गंगालाल नैशनल हार्ट सेंटर में ले जाया गया। प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने बताया कि उन्हें चेक-अप के बाद भेज दिया गया।

https://www.bharatkhabar.com/chinese-forces-write-china-in-huge-letters-on-land-disputed-with-india/

पिछले कई महीनों से सरकार की विफलता का आरोप लगाते हुए पार्टी के नेता ओली का इस्तीफा मांग रहे हैं। पिछले दिनों पार्टी के को-चेयर पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने ओली के खिलाफ खुला मोर्चा छेड़ दिया है। जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा सदमें में बताये जा रहे हैं। इसलिए उनके सीने में दर्द हुआ और वो अस्पताल पहुंच गये।

Related posts

राम मंदिर निर्माण के लिये CM त्रिवेंद्र ने की अपील, कहा- इस पुनीत कार्य के लिये करें सहयोग

Shagun Kochhar

Kedarnath Dham: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि के मौके पर हुआ तय

Rahul

जिसकी वजह से खेला गया कानपुर में खूनी खेल, पुलिस ने उस मुखबिर का पकड़ा

Rani Naqvi