featured देश मध्यप्रदेश राज्य

दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी, जाने क्या है बोहरा

दाऊदी बोहरा समुदाय और पीएम मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी, जाने क्या है बोहरा

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्‍यप्रदेश के शहर इंदौर में हैं। यहां वह दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी के बीच आना हमेशा मुझे एक प्रेरक अवसर देता है और काफी सुखद अनुभव देता है। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के इस कदम को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बोहरा समुदाय मुख्यत: व्यापार करने वाला समुदाय है। दाऊदी बोहरा समुदाय के सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 53वें धर्मगुरु हैं, उनके 12 सितंबर से इंदौर में धार्मिक प्रवचन चल रहे हैं। सैयदना पहली बार इंदौर आए हैं। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि अपनो से प्यार और दूसरों की मदद करने में दाऊदी बोहरा समाज आगे हैं।

दाऊदी बोहरा समुदाय और पीएम मोदी दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी, जाने क्या है बोहरा

इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हो गए

बता दें कि अशर-ए-मुबारका में पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी के बीच आना हमेशा मुझे एक प्रेरक अवसर देता है और काफी सुखद अनुभव देता है। इमाम हुसैन अमन और इंसाफ के लिए शहीद हो गए। उन्होने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी। उनकी सिखाई गई बातों की जितनी तब जरूरत थी, उससे ज्यादा आज है। हमें अपने अतीत पर गर्व है, वर्तमान पर विश्वास है और आने वाले कल के लिए हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। बोहरा समाज के लोग विश्वभर में अपनी पहचान बना रहे हैं।

वहीं आयुष्मान भारत अभियान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब आयुष्मान भारत देश के करीब-करीब 50 करोड़ गरीब भाई-बहनों के लिए संजीवनी बनकर आई है। एक साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने वाली इस योजना का अभी ट्रायल चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान शुरू भले ही सरकार ने किया हो, लेकिन आज इस अभियान को देश की 125 करोड़ जनता चला रही है।

उन्‍होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आप सभी का साथ और विश्वास मेरे साथ है। जन्मदिन के पहले ही आपने मुझे देशहित के लिए दुआएं दी। मैं जब गुजरात रहा तो बोहरा समाज ने मेरा साथ दिया और यहां इस पवित्र मंच से भी मुझे इतना प्यार मिला है। दांड़ी यात्रा के दौरान पूज्य बापू महात्मा गांधी सैफुद्दीन जी के घर रुके थे, दोनों शांति के लिए प्रतिबद्ध थे।

साथ ही पीएम ने कहा कि बोहरा समाज के साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। मैं एक प्रकार का समाज सदस्य बन गया हूं। आयुष्मान भारत का कार्यक्रम हम भारत में लागू करने जा रहे हैं। अमेरिका-यूरोप के कई देशों की जितनी जनसंख्या है उतने लोगों के लिए हम इस योजना को लागू करने जा रहे हैं। मुझे बताया गया कि लगभग 11,000 लोगों को आपकी बदौलत अभी तक अपना घर मिल चुका है। सरकार भी 2022 तक सभी को घर देना चाहती है। शिक्षा, स्वास्थ और सेवा के क्षेत्र में सरकार को दिए गए आपके सहयोग से सरकार को काफी मदद मिल रही है।

देश का व्यापारी और कारोबारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। वो देश में रोज़गार पैदा करने वाली महत्वपूर्ण ईकाई है उसको जितना प्रोत्साहन संभव है दिया जा रहा है लेकिन ये भी सच है कि पांचों उंगलियां एक समान नहीं होतीं। हमारे बीच से ही ऐसे लोग निकलते हैं जो छल को ही कारोबार मानते है। बीते 4 वर्षों में सरकार ये साफ संदेश देने में सफल हुई है कि जो भी हो वो नियमों के दायरे में हो। जीएसटी, इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी जैसे अनेक कानूनों के माध्यम से ईमानदार कारोबारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

‘स्वच्छता ही सेवा है’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम हर वर्ष की तरह महात्मा गांधी के जन्मदिन तक चलेगा। मैं आपको इस कार्यक्रम से जुड़ने का न्यौता देने आया हूं। कल से स्वच्छता ही सेवा’पखवाड़ा शुरू हो रहा है। मैं कल खुद देश के स्वच्छाग्रहियों, समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने वाले आप जैसे नागरिकों, धर्मगुरुओं, कलाकारों, उद्यमियों, यानि समाज के हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करूंगा।

साथ ही दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने कहा कि तीन दिन बाद मोदी जी का जन्मदिन हैं, मेरी पैगम्बर से दुआ करता हूं कि वे आपको स्वस्थ जीवन दें और लंबी आयु दें। आप देश के लोगों की भलाई के लिए काम करते रहें और देश को आगे बढ़ाने के प्रयास करते रहें। हर धर्म प्‍यार और मोहब्‍बत करना सिखाता है।

Related posts

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लिखा खत, रखी ये मांग

kumari ashu

बिहार विधानसभा चुनाव : महागठबंधन ने जारी किया संकल्प पत्र, 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा

Pritu Raj

स्कूटी सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 70 हजार लूटे, पुलिस जुटी जांच में

Trinath Mishra