Breaking News featured यूपी

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लिखा खत, रखी ये मांग

AKHILESH MODI अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लिखा खत, रखी ये मांग

लखनऊ। 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा पेश होने वाले बजट पर अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक खत लिखा है। अखिलेश ने खत लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को बजट चुनाव के बाद पेश करने की मांग की है। इस खत में अखिलेश ने मोदी को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश का भी हवाला देते हुए लिखा है कि केंद्रीय बजट में यूपी के विकास के लिए कुछ खास नहीं हो पाएगा जिसके कारण वो बजट को चुनावों के बाद ही पेश करें।

AKHILESH MODI अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लिखा खत, रखी ये मांग

खत में आगे अखिलेश ने लिखा है कि केंद्रीय बजट में यूपी के लिए कुछ खास ना होने के कारण प्रदेश के विकास पर असर पड़ सकता है। जिसका सीधा असर प्रदेश के विकास कार्यों और यहां के 20 करोड़ निवासियों के हिता पर पड़ेगा।

कांग्रेस सरकार का हवाला

इस खत में अखिलेश यादव ने साल 2012 में हुए आम चुनावों के समय कांग्रेस द्वारा तत्कालीन बजट पेश करने का भी हवाला दिया गया है।

गौरतलब है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करके केंद्र सरकार से कहा था कि वह 5 राज्यों के लिए किसी भी खास योजना के शुभारंभ की घोषणा नहीं करेगी। आयोग द्वारा शर्त रखने के बाद केंद्र सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करने के लिए तैयार हो गई थी।

Related posts

कोरोना ने दिया सबक, प्रकृति की ओर हमें लौटना ही होगा: आलोक रंजन

Aditya Mishra

जाने गणतंत्र दिवस की परेड में किन राज्यों को मिली झांकियां निकालने की इजाजत

Rani Naqvi

सैफ अली खान के लिए रेमो ने बोला, सलमान के सामने सैफ को भूल जाएंगे दर्शक

mohini kushwaha